I Want To Talk Box Office Collection Day 6:अभिषेक बच्चन की लेटेस्ट रिलीज फिल्म, ‘आई वांट टू टॉक’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट चुकी है. क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिव्यू मिलने के बावजूद ये स्लाइस ऑफ ड्रामा दर्शकों को सिनेमाघरों तक नहीं खींच पाई. फिल्म टिकट खिड़की पर बेहद शर्मनाक परफॉर्म कर रही और इसके लिए मुट्ठीभर कमाई करने में भी पसीने छूट रहे हैं. चलिए यहां जानते हैं ‘आई वांट टू टॉक’ ने रिलीज के छठे दिन कितना कलेक्शन किया है?
‘आई वांट टू टॉक’ ने रिलीज के छठे दिन कितनी की कमाई?
‘आई वांट टू टॉक’ का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है. वैसे इस फिल्म की शुरुआत ही काफी खराब हुई थी और इसके बाद वीकेंड पर भी इस फिल्म की कमाई में कोई इजाफा नहीं हुआ. फिर वीकडेज में तो ये पूरी तरह टिकट खिड़की पर लुढ़क गई. फिल्म को रिलीज हुए अब 6 दिन हो चुके हैं और ये 2 करोड़ की कमाई भी नहीं कर पाई है. फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस इतनी निराशाजनक है कि रिलीज के एक हफ्ते में ही ये पर्दे से उतरती हुई नजर आ रही है.
फिल्म के अब तक के कलेक्शन की बात करें तो ‘आई वांट टू टॉक’ ने रिलीज के पहले दिन 25 लाख की कमाई की थी. दूसरे दिन फिल्म ने 55 लाख कमाए. तीसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 53 लाख रहा. वहीं चौथे दिन की कमाई 17 लाख और पांचवें दिन का कारोबार 20 लाख रहा. वहीं अब ‘आई वांट टू टॉक’ की रिलीज के छठे दिन यानी पहले बुधवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘आई वांट टू टॉक’ ने रिलीज के छठे दिन यानी पहले बुधवार को 0.12 करोड़ की कमाई की है.
- इसी के साथ ‘आई वांट टू टॉक’ की 6 दिनों की कुल कमाई अब 1.82 करोड़ रुपये हो गई है.
‘आई वांट टू टॉक’ ओटीटी पर कर सकती है अच्छा परफॉर्म
40 करोड़ के बजट में बनी ‘आई वांट टू टॉक’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो चुकी है. वहीं फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन के बावजूद, इंडस्ट्री के इनसाइड सूत्रों को उम्मीद है कि ये फिल्म स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर आने के बाद अच्छा परफॉर्म करेगी. फ़िल्म की छोटे स्केल पर रिलीज़ करने और ज्यादा प्रमोशन ना करने से लग रहा है कि इस फिल्म को डिजिटल रिलीज़ ही किया जाना था. ऐसे में, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल होने के बाद फिल्म को ज्यादा दर्शक मिलने की उम्मीद है और इसे ज्यादा पॉजिटिव रिस्पॉन्स भी मिलेगा.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News