स्पेशल वंदे भारत से करें कश्मीर की हसीन वादियों की सैर, जानिए रूट, किराया और खासियतें

Must Read

नई दिल्ली. अगर आप कश्मीर की हसीन वादियों की सैर करना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल, भारतीय रेलवे कश्मीर के लिए स्पेशल वंदे भारत ट्रेनों (Delhi to Srinagar Vande Bharat) की तैयारी कर रहा है. यह ट्रेन श्रीनगर और नई दिल्ली को जोड़ेगी और उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक पर चलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इस वंदे भारत को जनवरी महीने में हरी झंडी दिखा सकते हैं.

ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस वंदे भारत में स्पेशल तरीके की हीटिंग फीचर्स होंगे. इस ट्रेन को विशेष तौर पर ऐसे इलाकों के लिए डिजाइन किया गया है, जहां पर तापमान जीरो डिग्री तक पहुंच जाता है. इन ट्रेनों में पानी की टंकियों में सिलिकॉन हीटिंग पैड की सुविधा होगी. इसके अलावा पानी को जमने से बचाने के लिए प्लंबिंग के लिए सेल्फ-रेगुलेटिंग हीटिंग केबल भी सुविधा होगी.

नई दिल्ली-श्रीनगर वंदे भारत का रूटनई दिल्ली-श्रीनगर वंदे भारत अंबाला कैंट जंक्शन, लुधियाना जंक्शन, कठुआ, जम्मू तवी, श्री माता वैष्णो देवी कटरा, संगलदान और बनिहाल सहित कुछ प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी. कश्मीर की ऊंची-ऊंची पहाड़ियों के बीच और दुनिया के सबसे ऊंचे ब्रिज से गुजरकर कश्मीर की खूबसूरत वैली में दाखिल होने वाली यह ट्रेन 800 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी को कवर करेगी.

नई दिल्ली-श्रीनगर वंदे भारत का इतना हो सकता है किरायायह सफर 13 घंटे में पूरी होगी. यात्री दिल्ली में शाम 7:00 बजे ट्रेन में सवार होंगे और सुबह 8:00 बजे श्रीनगर पहुंचेंगे. स्पेशल वंदे भारत में 3 कैटेगरी होंगी- एसी फर्स्ट क्लास, एसी 2 टियर, और एसी 3 टियर. इसके किराए 2,000 रुपये से 3,000 रुपये के बीच होंगे.
Tags: Indian Railways, Vande bharatFIRST PUBLISHED : November 27, 2024, 20:29 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -