चाकू से गोदकर की गर्लफ्रेंड की हत्या, लाश के पास बैठकर दो दिन सिगरेट पीता रहा बॉयफ्रेंड

Must Read

Bengaluru Vlogger’s Murder : बेंगलुरु में असम की एक ब्लॉगर माया गोगोई की हत्या के मामले में एक नया खुलासा हुआ है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि हत्या का मुख्य संदिग्ध और माया के बॉयफ्रेंड आरव हनोय ने उसकी लाश के साथ दो दिन बिताए थे. पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह घटना मंगलवार को बेंगलुरु के इंदिरानगर पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आई.

पुलिस की जांच में सामने आई ये बात

बेंगलुरू के एक सर्विस अपार्टमेंट में हुई व्लॉगर की हत्या की पुलिस छानबीन कर रही है. पुलिस की जांच में बात सामने आई कि आरव ने माया की लाश के साथ दो दिन बिताए थे और उस दौरान उसने माया की लाश के सामने अधिकतर समय सिगरेट पीते हुए बिताए थे. मामले की छानबीन के लिए पुलिस ने दो टीमें बनाई हैं और उसे पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया है.

प्रेमिका की हत्या करके फरार प्रेमी आरव का फोन स्विच ऑफ है और पुलिस उसकी तलाश के लिए केरल और अन्य स्थानों में छापेमारी कर रही है. सर्विस अपार्ट्मेंट से निकलने के बाद आरव एक टैक्सी पकड़कर बेंगलुरू के सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट पहुंचा. जिसके बाद से उसका फोन बंद बताने लगा.

बहन के साथ रहती थी माया गोगोई

पुलिस के मुताबिक, माया गोगोई बेंगलुरु के एचएसआर लेआउट में अपनी बहन के साथ रहती थीं. माया ने शुक्रवार (22 नवंबर) को अपनी बहन को फोन करके बताया था कि वह ऑफिस पार्टी में जा रही है और उस दिन घर नहीं लौटेगी. शनिवार (23 नवंबर) को भी उसने मैसेज भेजा था कि वह उस रात भी पार्टी में जा रही है और घर नहीं आएगी. माया की बहन ने पुलिस को बताया कि माया और आरव पिछले छह महीने से सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे के जुड़े हुए थे.

पुलिस के अनुसार, दोनों ने शनिवार (23 नवंबर) को सर्विस अपार्टमेंट में चेक-इन किया था. शुरुआती जांच में यह पता चला है कि आरव ने चेक-इन करते समय एक चाकू और एक नायलॉन रस्सी खरीदी थी. इसके बाद माया के साथ कुछ समय बिताकर उसने चाकू से हमला करके उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने सर्विस अपार्टमेंट से सीसीटीवी फुटेज और टैक्सी की जानकारी इकट्ठा की है और जिसमें मंगलवार को 8:19 बजे आरव के सर्विस अपार्टमेंट छोड़ने का समय भी सामने आया है.

पुलिस को क्या हुआ शक?

जांच के बाद पुलिस को अब यह शक है कि हत्यारा प्रेमी माया की लाश के टुकड़े करने और उसे बाहर ले जाने का भी प्लान बना रहा था. हालांकि, 23 से 26 नवंबर के बीच सर्विस अपार्टमेंट में कोई और व्यक्ति नहीं देखा गया. हालांकि इस मामले में पुलिस का आधिकारिक बयान अभी आना बाकी है.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -