SBI Vs PNB: एक साल की फिक्स्ड डिपॉजिट में कहां मिलेगा ज्यादा फायदा? 5 लाख रुपये की FD पर समझें कैलकुलेशन

Must Read

नई दिल्ली. जब भी सेविंग्‍स की बात होती है तो फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) का नाम जरूर आता है. फिक्स्ड डिपॉजिट में आपका निवेश सुरक्षित होता है, साथ ही आपको गारंटी के साथ रिटर्न मिलता है. अगर आप भी एफडी में निवेश करना चाहते हैं तो यह आपके लिए काम की खबर है. निवेशकों को एफडी में निवेश करने से पहले अगल-अलग बैंकों की ब्याज दरों की तुलना करना लेना बहुत जरूरी है. आइए जानते हैं देश के 2 बड़े सरकारी बैंकों भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की ओर से एफडी पर ऑफर की जा रही ब्याज दरें.

SBI की एफडी दरें-7 से 45 दिन- 3.5 फीसदी46 से 179 दिन- 5.5 फीसदी180 से 210 दिन- 6.25 फीसदी211 दिन से 1 साल से कम- 6.5 फीसदी1 साल से 2 साल से कम- 6.8 फीसदी2 साल से 3 साल से कम- 7 फीसदी3 साल से 5 साल से कम- 6.75 फीसदी5 साल से 10 साल तक- 6.5 फीसदी

PNB की एफडी दरें-7 से 14 दिन- 3.5 फीसदी15 से 29 दिन- 3.5 फीसदी30 से 45 दिन- 3.5 फीसदी46 से 60 दिन- 4.5 फीसदी61 से 90 दिन- 4.5 फीसदी91 से 179 दिन- 5.5 फीसदी180 से 270 दिन- 6.25 फीसदी271 से 299 दिन- 6.5 फीसदी300 दिन- 7.05 फीसदी301 दिन से 1 साल से कम- 6.50 फीसदी1 साल- 6.80 फीसदी

1 साल के लिए 5 लाख रुपये की FD पर कहां मिलेगा ज्यादा रिटर्नएसबीआई में आम ग्राहकों को एक साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6.80 फीसदी ब्याज मिल रहा है. अगर आपने 5 लाख रुपये एक साल के लिए कराया है, तो आपको मैच्‍योरिटी पर 5,34,877 रुपये मिलेंगे. इस तरह ब्‍याज से आपको 34,877 रुपये की कमाई होगी. इसी तरह पीएनबी में आम ग्राहकों को एक साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6.80 फीसदी ब्याज मिल रहा है. अगर आपने 5 लाख रुपये एक साल के लिए कराया है, तो आपको मैच्‍योरिटी पर 5,34,877 रुपये मिलेंगे. इस तरह ब्‍याज से आपको 34,877 रुपये की कमाई होगी.
Tags: Fixed deposits, Money Making Tips, Punjab national bank, SbiFIRST PUBLISHED : November 27, 2024, 16:09 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -