अब Instagram यूज करना होगा और भी मजेदार, आए कई सारे नए फीचर्स, जानें डिटेल्स

Must Read

Instagram New Features: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम को देश में काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में इंस्टाग्राम ने इसमें कई सारे नए फीचर्स को ऐड किया है. यह खासतौर पर डॉयरेक्ट मैसेज के लिए बनाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, अब इसमें लोकेशन शेयरिंग से लेकर नए स्टीकर्स तक की सुविधाएं प्रदान कराई गई हैं. ये फीचर्स अब स्नैपचैट को सीधी टक्कर देगा जो एक लोकप्रिय ऐप बन चुका है.
Location Sharing
अब इंस्टाग्राम के जरिए आप अपनी लोकेशन शेयर कर सकते हैं, ठीक उसी तरह जैसे व्हाट्सएप पर लाइव लोकेशन साझा की जाती है. यह फीचर खासतौर पर इंफ्लुएंसर्स के लिए उपयोगी होगा, जो अपने फॉलोअर्स को इवेंट या कॉन्सर्ट की जानकारी डायरेक्ट मैसेज के माध्यम से दे सकते हैं. हालांकि, यह सुविधा केवल उन लोगों के साथ काम करेगी जिनसे आपकी प्राइवेट चैट चल रही है. किसी अनजान व्यक्ति के साथ आप अपनी लोकेशन साझा नहीं कर पाएंगे. यह फीचर कुछ देशों में लाइव हो चुका है और जल्द ही भारत सहित अन्य जगहों पर उपलब्ध होगा.
Nickname Feature
इंस्टाग्राम ने एक नया फीचर जोड़ा है, जिसमें आप अपनी डायरेक्ट मैसेज लिस्ट में मौजूद दोस्तों को कोई खास निकनेम दे सकते हैं. इसके लिए आपको अपने दोस्त के चैट विंडो में जाकर एडिट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. नया निकनेम अपडेट करने के बाद यह सिर्फ आपको आपकी चैट में दिखाई देगा.
New Stickers
इंस्टाग्राम में अब 17 नए स्टीकर पैक जोड़े गए हैं, जिनमें 300 से ज्यादा मजेदार और फनी स्टीकर्स शामिल हैं. यूजर्स इन्हें डायरेक्ट मैसेजिंग के दौरान इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा, इंस्टाग्राम यूजर्स को खुद अपने स्टीकर्स बनाने की सुविधा भी देगा.
इन नई सुविधाओं के साथ, इंस्टाग्राम ने अपने उपयोगकर्ताओं के अनुभव को और बेहतर बना दिया है. आने वाले दिनों में और भी नए फीचर्स जोड़े जा सकते हैं.

भारत का पहला सब्सक्रिप्शन बेस्ड TV OS हुआ लॉन्च, 799 रुपये में मिलेंगे 24 OTT और 300 से ज्यादा चैनल्स

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -