नई दिल्ली. वाहन चालकों की कई बार शिकायत रहती है कि रात में या कोहरे के दौरान रेलवे क्रॉसिंग दूर से दिखती नहीं है. इस वजह से हादसे की आशंका तक बन जाती है. इसी को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है, जिससे वाहन चालकों को दूर से रेलवे क्रॉसिंग दिख जाएगी. इसी दिशा में काम शुरू कर भी दिया गया है.
उत्तर मध्य रेलवे के झांसी डिवीजन के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार रेलवे क्रॉसिंग को सौर ऊर्जा के बजाए बिजली से चलाया जाएगा. डिवीजन के 49 रेलवे क्रॉसिंग को स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड सप्लाई से जोड़ दिया गया है, जो झांसी-बीना खंड पर, झांसी-मानिकपुर खंड पर, झांसी-कानपुर खंड पर तथा खैरार-भीमसेन खंड पर स्थित हैं. रिमोट लोकेशन पर स्थित होने के कारण इन रेलवे क्रॉसिंग को सौर ऊर्जा से संचालित किया जा रहा था .
मोबाइल में लगे यात्री से TT ने टिकट मांगा, बोला- दोगुनी पेनाल्टी दूंगा, बस दो मिनट, वजह जानने को किया इंतजार, फिर…
ये होगा सुधार
रेलवे क्रॉसिंग बिजली से चलने की वजह से ट्रैफिक पहले से बेहतर होगा, जिससे वाहनों और पैदल यात्रियों को राहत होगी. क्रॉसिंग की विजिविलिटी बेहतर हो गई है. इससे गेटमैन को अपना काम और बेहतर ढंग से कर सकेगा. सौर ऊर्जा से चलने वाले क्रॉसिंग में बारिश और सर्दी के मौसम में प्रकाश की उपलब्धता में कमी आती है. जिससे कई बार परेशानी होती थी.
ट्रेन के टॉयलेट से आ रही थी अजीब सी आवाजें, दरवाजा अंदर से था लॉक, RPF ने बड़ी कवायद के बाद खोला, अंदर देख उड़े होश
बंद रहेगी रेलवे क्रॉसिंग
झांसी डिवीजन के आंतरी-संदलपुर के मध्य किलोमीटर संख्या 1205/13-15 स्थित रेलवे रेल क्रॉसिंग संख्या 409 पर रोड सरफेसिंग का कार्य किया जा रहा है, ताकि सड़क आवागमन के दौरान असुविधा न हो . इस वजह से 27 नवंबर से 01 दिसंबर तक क्रॉसिंग अस्थायी तौर पर बंद किया गया है. सड़क उपयोगकर्ता इस दौरान वैकल्पिक मार्ग स्वरूप नगर क्रॉसिंग संख्या 407 का उपयोग कर सकते हैं.
Tags: Indian railway, Indian Railway newsFIRST PUBLISHED : November 27, 2024, 11:57 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News