GT ने नहीं खेला RTM कार्ड, मोहम्मद शमी को छोड़ने पर खोला बड़ा राज-OxBig News Network

Must Read

Ashish Nehra on Mohammed Shami: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में हुआ. अबादी अल-जौहर एरिना में दो दिनों तक चले आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में 10 आईपीएल टीमों ने खिलाड़ियों को खरीदा. मोहम्मद शमी के लिए चौंकाने वाली बोली देखने को मिली. गुजरात टाइटन्स ने आईपीएल 2023 के पर्पल कैप होल्डर मोहम्मद शमी के लिए राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया और सनराइजर्स हैदराबाद शमी को अपने खेमे में लाने में सफल रही. गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशीष नेहरा ने शमी के लिए आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल न करने के पीछे की वजह बताई है.

आशीष नेहरा ने खोला बड़ा राज
भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अब सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते नजर आएंगे. हैदराबाद ने शमी को आईपीएल 2025 की नीलामी में 10 करोड़ रुपये में खरीदा. ऐसा तब हुआ जब उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया.

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के बाद गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशीष नेहरा ने जियोसिनेमा से बातचीत में कहा कि शमी को रिटेन करने की योजना थी, लेकिन यह रणनीति काम नहीं आई. नेहरा ने कहा, “मोहम्मद शमी ने गुजरात टाइटन्स और भारत के लिए जो किया है, वह बेहद सराहनीय है. वह हमारे रिटेंशन प्लान का हिस्सा थे, लेकिन रिटेंशन में हर प्लान सफल नहीं होता.”

उन्होंने आगे कहा, “हमने सोचा था कि आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल करेंगे, लेकिन जिस कीमत पर वह गए, उसे देखते हुए हमें फैसला बदलना पड़ा.”

आईपीएल में मोहम्मद शमी का अब तक का सफर
गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 में मोहम्मद शमी को 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. अपने डेब्यू सीजन में गुजरात टाइटंस ने आईपीएल ट्रॉफी जीती, और शमी ने इसमें अहम भूमिका निभाई. आईपीएल 2023 में शमी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 17 मैचों में 28 विकेट लिए और पर्पल कैप हासिल की. उनका औसत 18.64 और इकॉनमी 8.03 रही. वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान शमी को टखने में चोट लगी, जिसके चलते वह आईपीएल 2024 से बाहर रहे.

sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -