नई दिल्ली. शेयर बाजार ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन मजबूत शुरुआत की लेकिन कारोबार के एक घंटे के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान में फिसल गए. दोपहर बाद 2:25 बजे सेंसेक्स 108 अंकों की गिरावट के साथ 80001 पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी 50 35 अंक गिरकर 24186 पर ट्रेड कर रहा था. बाजार में चल रही इस उठापटक के बीच मजबूत फंडामेंटल वाले स्टॉक्स में खरीदारी लंबी अवधि में तगड़ा मुनाफा करा सकती है, ऐसा बाजार जानकारों का मानना है.
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने मंगलवार को निवेशकों को 5 शेयरों पैसा लगाने की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि अगर निवेशक एक साल के नजरिए से इन शेयरों पर दांव लगाते हैं तो उन्हें अच्छा मुनाफा मिल सकता है. शेयरखान ने जिन स्टॉक्स में निवेश की सलाह है, उनमें Va Tech Wabag, टाटा मोटर्स, भारत इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड, वी टू रिटेल और एबीएफआरएल शामिल हैं. हैं. ब्रोकरेज का कहना है कि अगले एक साल में ये शेयर 38 फीसदी तक रिटर्न दे सकते हैं.
टाटा मोटर्स शेयरखान ने टाटा मोटर्स को ‘बाय’ रेटिंग देते हुए इसका टार्गेट प्राइस 1099 रुपये तय किया है. कल यानी 25 नवंबर 2024 को शेयर का भाव 796 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में अगले 1 साल में करीब 38 फीसदी का तगड़ रिटर्न मिल सकता है.
Va Tech Wabagब्रोकरेज फर्म ने Va Tech Wabag को लंबी अवधि के निवेश के लिए चुना है. कल यानी 25 नवंबर 2024 को यह शेयर का भाव 1678 रुपये पर बंद हुआ था. ब्रोकरेज ने इसका टार्गेट प्राइस 2100 रुपये तय किया है. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में अगले 1 साल में करीब 25 फीसदी रिटर्न दे सकता है.
भारत इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड शेयरखान ने डिफेस स्टॉक भारत इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड में भी पैसे लगाने की सलाह निवेशकों को दी है. ब्रोकरेज का अनुमान है कि यह शेयर एक साल में 380 रुपये का हो जाएगा. 25 नवंबर 2024 को बीईएल शेयर 292 रुपये पर बंद हुआ था। इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में अगले 1 साल में करीब 30 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
V2 Retailब्रोकरेज फर्म ने रिटेल स्टॉक V2 Retail में खरीदारी की सलाह है. टार्गेट प्राइस 1445 रुपये प्रति शेयर दिया है. 25 नवंबर 2024 को शेयर का भाव 1273 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में अगले 1 साल में करीब 14 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड ब्रोकरेज ने रिटेल स्टॉक, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड यानी ABFRL को भी BUY रेटिंग दी है. इसका टार्गेट प्राइस 385 रुपये प्रति शेयर तय किया है. 25 नवंबर 2024 को शेयर का भाव 299 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह इस शेयर ने ब्रोकरेज को 1 साल में करीब 29 फीसदी रिटर्न मिलने की संभावना है.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Share market, Stock market, Stock tipsFIRST PUBLISHED : November 26, 2024, 14:50 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News