डेविड वॉर्नर (बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये): यह आईपीएल में सबसे यादगार करियर में से एक का अंत है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर को 2 करोड़ रुपये में कोई खरीदार नहीं मिला। अब सवाल यह है कि क्या हम उन्हें कमेंटेटर के तौर पर टूर्नामेंट में देखेंगे? वह पहले दिन की ही तरह दूसरे दिन भी अनसोल्ड रहे। डेविड वॉर्नर का ना बिकना हैरानी की बात रही।
पृथ्वी शॉ (बेस प्राइस 75 लाख रुपये): दिल्ली कैपिटल्स से रिलीज किए जाने के बाद कोई भी इस ओपनर को नहीं खरीदना चाहता था। उन्होंने कैपिटल्स के साथ अपने करियर की शुरुआत की और 79 मैच खेले, जिसमें 1893 रन बनाए। पिछले दो सीजन में वे केवल 16 मैच ही खेल पाए। पिछले सीजन में उन्होंने केवल 198 रन बनाए। वह गलत कारणों और फिटनेस संबंधी चिंताओं के कारण चर्चा में रहे।
शार्दुल ठाकुर (बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये): इस स्टार ऑलराउंडर का अनसोल्ड रहना एक बहुत बड़ा आश्चर्य था। चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए अपनी छाप छोड़ने के बाद, शार्दुल को अच्छी डील मिलने की उम्मीद थी। हालांकि, वह नीलामी के दूसरे दिन आए जब टीमों के पास बहुत ज्यादा पैसे नहीं थे।
जेम्स एंडरसन (बेस प्राइस 1.25 करोड़ रुपये): क्रिकेट फैंस को पूरी उम्मीद थी कि दुनिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन पर भी बंपर बोली लगेगी। इंग्लैंड के इस दिग्गज गेंदबाज ने अपने करियर में पहली बार नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। यहां तक कि दिग्गज खिलाड़ियों को खरीदने के लिए मशहूर सीएसके ने भी एंडरसन को नहीं खरीदा। उनको बोली प्रक्रिया से भी बाहर रखा गया।
एंडरसन को उम्मीद थी कि कोई ना कोई टीम तो उन्हें आईपीएल ऑक्शन में जरूर खरीदेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। 1.25 करोड़ के बेस प्राइस के एंडरसन को खरीदना तो छोड़िए, उनका नाम ही ऑक्शन में नहीं लिया गया। आईपीएल की 10 टीमों ने उनका नाम ही ऑक्शन में नहीं लाने का फैसला किया। यानी कोई टीम उन्हें खरीदना ही नहीं चाहती थी। एंडरसन का नाम एक्सीलरेटेड ऑक्शन में भी नहीं आया।
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News