IPL 2025 Mega Auction Unsold Players List: सऊदी अरब के जेद्दा में रविवार और सोमवार को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी हुई. इस दौरान सभी 10 टीमों ने कुल 639.15 करोड़ रुपये खर्च किए और 182 खिलाड़ी खरीदे. हालांकि, नीलामी के लिए 577 खिलाड़ियों के नाम फाइनल हुए थे. ऐसे में कई ऐसे स्टार खिलाड़ी रहे, जिन्हें ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला. नीलामी में विश्व क्रिकेट के 15 स्टार खिलाड़ियों को खरीदने में किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई, जिसे देख पूरी दुनिया हैरान रह गई.
देखें आईपीएल 2025 ऑक्शन में नहीं बिकने वाले बड़े खिलाड़ियों की लिस्ट
केन विलियमसन- बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपये
स्टीव स्मिथ- बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपये
जॉनी बेयरस्टो- बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपये
डेरिल मिचेल- बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपये
पृथ्वी शॉ- बेस प्राइस- 75 लाख रुपये
सरफराज खान- बेस प्राइस- 75 लाख रुपये
शाई होप- – बेस प्राइस- 1.25 करोड़ रुपये
केशव महाराज- बेस प्राइस- 75 लाख रुपये
मुस्ताफिजुर रहमान- बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपये
नवदीप सैनी- बेस प्राइस- 75 लाख रुपये
डेविड वॉर्नर- बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपये
मयंक अग्रवाल- बेस प्राइस- 1 करोड़ रुपये
शार्दुल ठाकुर- बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपये
जूनियर एबी- बेस प्राइस- 75 लाख रुपये
शिवम मावी- बेस प्राइस- 75 लाख रुपये
ऋषभ पंत बिके सबसे महंगे
आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सबसे महंगे. पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा. इसके अलावा भारत के श्रेयस अय्यर दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में लिया. कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा. माना जा रहा है कि ये तीनों खिलाड़ी अपनी अपनी टीमों के कप्तान भी बन सकते हैं.
वैभव सूर्यवंशी रहे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी
बिहार के 13 साल के वैभव सूर्यवंशी का नाम ऑक्शन में जब आया तो पूरा विश्व हैरान रह गया. महज़ 13 साल के इस खिलाड़ी पर कई टीमों ने दिलचस्पी दिखाई. अंत में राजस्थान रॉयल्स ने वैभव को 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा. वैभव आईपीएल के इतिहास में नीलामी में बिकने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. साथ ही वह आईपीएल के सबसे कम उम्र के करोड़पति भी बन गए हैं.
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News