Realme GT 7 Pro: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रियलमी (Realme) आज अपना बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन जीटी 7 प्रो (GT 7 Pro) को लॉन्च करने वाली है. माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में 12जीबी रैम के साथ कई शानदार फीचर्स देखने को मिल जाएंगे. वहीं इसमें OLED डिस्प्ले मिलेगी जो 120 हर्ट्ज तक के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकती है.
Realme GT 7 Pro होगा लॉन्च
रियलमी 26 नवंबर को अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme GT 7 Pro भारत में लॉन्च कर रही है. इसमें 6.78 इंच का OLED डिस्प्ले होगा जो 120Hz रिफ्रेश रेट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा. यह फोन Android 15 पर आधारित होगा और 12GB RAM तथा 256GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगा.
जानकारी के मुताबिक, फोन की कीमत ₹45,000 से ₹55,000 के बीच हो सकती है. कैमरा सेटअप में 50MP Sony IMX906 प्राइमरी सेंसर, 50MP पेरीस्कोप टेलीफोटो लेंस और 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल हैं. फोन में 3x ऑप्टिकल जूम और 120x डिजिटल जूम का फीचर मिलेगा. IP69 रेटिंग के साथ यह फोन पानी में भी सुरक्षित रहेगा, और कंपनी का दावा है कि इससे अंडरवाटर फोटोग्राफी की जा सकेगी.
जल्द लॉन्च होगा Realme 14 Pro 5G
जानकारी के मुताबिक, रियलमी 14 प्रो 5जी को कंपनी जल्द ही बाजार में लॉन्च कर सकती है. माना जा रहा है कि ये फोन Realme 13 Pro का अपग्रेडेड वर्जन होगा. वहीं इस फोन का डिजाइन पुराने म़ॉडल जैसा ही हो सकता है. इसके साथ ही कंपनी Realme 14 Pro+, Realme 14 और Realme 14x को भी जल्द लॉन्च कर सकती है.
रिपोर्ट के मुताबिक, Realme 14 Pro 5G को कंपनी तीन स्टोरेज वेरिएंट के साथ बाजार में उतार सकती है. इसमें 8GBRAM+128GB, 8GBRAM+256GB और 12GBRAM+512GB जैसे वेरिएंट शामिल होंगे. इसके साथ ही कंपनी फोन को दो कलर ऑप्शन में उतार सकती है जो पर्ल व्हाइट और सुएड ग्रे हो सकता है.
8GB RAM और 108MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ HMD Fusion स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और कीमत
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News