IPL 2025 Mega Auction KKR: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ी अनसोल्ड रह गए. वहीं कई खिलाड़ी शुरुआती राउंड में नहीं बिके, लेकिन अंत में बिक गए. इस लिस्ट में टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे का नाम भी शामिल हैं. रहाणे के साथ-साथ मोईन अली और उमरान मलिक भी अंत में आकर बिके. कोलकाता नाइट राइडर्स ने इन तीनों खिलाड़ियों की लाज बचा ली.
अजिंक्य रहाणे चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने आईपीएल में कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन इस बार शुरुआती राउंड में अनसोल्ड रह गए थे. हालांकि केकेआर ने उन्हें आखिरी में खरीद लिया. रहाणे का बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपए था. वे बेस प्राइस के साथ ही केकेआर में शामिल हुए हैं.
केकेआर ने मोईन और उमरान की भी बचाई लाज –
मोईन अली लंबे वक्त तक चेन्नई सुपर किंग्स के साथ थे. वे पिछले सीजन में 8 करोड़ रुपए की सैलरी के साथ खेले थे. लेकिन सीएसके ने उन्हें इस बार रिटेन नहीं किया. अब वे कोलकाता के लिए खेलेंगे. मोईन शुरुआती राउंड में बिके नहीं थे. इसी तरह उमरान के साथ हुआ. उमरान मलिक को शुरुआत में किसी ने नहीं खरीदा था. लेकिन अंत में केकेआर ने 75 लाख रुपए के बेस प्राइस के साथ खरीद लिया. वहीं मोईन को 2 करोड़ रुपए के बेस प्राइस के साथ खरीदा.
केकेआर ने वेंकटेश अय्यर पर लुटाया पैसा –
केकेआर के पास सबसे महंगा खिलाड़ी 23.75 करोड़ रुपए का है. कोलकाता ने वेंकटेश अय्यर को सबसे ज्यादा पैसा दिया. टीम ने मेगा ऑक्शन में दूसरा सबसे महंगा खिलाड़ी एनरिक नॉर्खिया के रूप में खरीदा. केकेआर ने नॉर्खिया के लिए 6.50 करोड़ रुपए खर्च किए. वहीं क्विंटन डीकॉक को 3.60 करोड़ रुपए में खरीदा.
कोलकाता नाइट राइडर्स – वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, अजिंक्य रहाणे, रमनदीप सिंह, क्विंटन डी कॉक, गुरबाज़, एनरिक नॉर्खिया, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनीत सिसोदिया, अनुकूल रॉय, मोइन अली, उमरान मलिक.
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News