Arjun Rampal Struggle: एक्टर अर्जुन रामपाल 23 सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. उन्होंने अपनी करियर जर्नी में बहुत स्ट्रगल देखा है. एक्टर आज भले ही जाना पहचाना नाम हैं लेकिन एक समय ऐसा था जब उनकी लगातार कई फिल्में फ्लॉप हुईं. एक्टर अपनी करियर जर्नी के शुरुआती फेज से खुश भी नहीं थे.
Pop Diaries से बातचीत में उन्होंने कहा था- मैं बहुत सक्सेसफुल मॉडल था. फिर अशोक मेहता मेरे पास फिल्म मोक्ष लेकर आए. इस फिल्म में मनीषा कोईराला मेरे अपोजिट रोल में थीं. उस वक्त वो अपने करियर के पीक पर थीं. उनके साथ मैंने चंबल वैली में एक सीन शूट किया था. उस वक्त मैंने खुद को देखा और मैंने खुद से नफरत की. मैंने सोचा कि हे भगवान मैं कितना भयानक हूं. तो मैंने सोचा कि अब मैं मॉडलिंग नहीं करूंगा. मुझे नहीं पता था कि ये फिल्म बनने में 6 साल ले लेगी.
जब नहीं था इनकम का कोई सोर्स
मालूम हो कि अर्जुन रामपाल को सबसे पहले राजीव रॉय ने स्पॉट किया था. उन्होंने अर्जुन को एक म्यूजिक वीडियो के लिए साइन किया और फिर फिल्म प्यार इश्क और मोहब्बत के लिए साइन किया. अर्जुन की डेब्यू फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी. लेकिन फिर भी उन्हें बाकी प्रोजेक्ट मिले. मोक्ष उनकी दूसरी फिल्म थी. मोक्ष की मोकिंग के दौरान उनके पास कोई भी इनकम का सोर्स नहीं था और उस वक्त उनके पास किराया तक भरने के पैसे नहीं थे.
उन्होंने बताया था- उस टाइम पीरियड में मेरे पास इनकम का कोई सोर्स नहीं था. मैं अंधेरी में रहता था. मेरे मकान मालिक बहुत अच्छे थे. वो महीने की पहली तारीख को आते थे और मेरी तरफ देखते थे और कहते थे- नहीं है? और मैं ना में सिर हिला देता था. तो वो कहते थे- कोई नहीं, तू दे देगा.
अर्जुन ने अपने करियर में बहुत स्ट्रगल देखा है. उन्होंने लगातार 13 फ्लॉप फिल्में दिल है तुम्हारा, दिल का रिश्ता, वादा, ऐलान, यकीन, एक अजनबी, हमको तुमसे प्यार है, डरना जरुरी है दी हैं. 2006 में शाहरुख खान की डॉन से उनका करियर रिवाइव हुआ.
2008 में फिल्म रॉक ऑन में उनकी परफॉर्मेंस के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News