अब आएगा ब्लिंकिट, जैप्‍टो और स्विगी को पसीना, बाजार में आ रहा है बड़ा खिलाड़ी

Must Read

नई दिल्ली. भारत में क्विक कॉमर्स एक तेजी से बढ़ रहा क्षेत्र है. इसकी मौजूदा ग्रॉस वैल्‍यू ₹57,701 करोड़ रुपये आंकी गई है. ब्लिंकिट, जैप्‍टो और स्विगी इंस्‍टामार्ट इस क्षेत्र के प्रमुख खिलाड़ी हैं. लेकिन, अब इन तीनों ही कंपनियों के लिए आने वाले दिन तगड़ी प्रतिस्‍पर्धा वाले होने वाले हैं. ऐसा इ‍सलिए है क्‍योंकि ई-कॉमर्स दिग्‍गज अमेजन इंडिया ने भी इस क्षेत्र में कूदने की पूरी तैयारी कर ली है. कंपनी अपनी क्विक कॉमर्स सेवा ‘तेज’ को इस साल के अंत या फिर नए साल साल के शुरुआत में लॉन्‍च कर सकती है. अमेजन इंडिया तेज की लॉन्चिंग के लिए जोर-शोर से जुटी है और कर्मचारियों की भर्ती से लेकर कंपनी डार्क स्टोर्स, स्टॉक-कीपिंग यूनिट्स (SKUs) और तेज डिलीवरी नेटवर्क बनाने में लगी हुई है.

Amazon का प्रवेश ऐसे समय में हो रहा है जब Flipkart ने अपनी “Minutes” सेवा त्योहारों के सीजन में लॉन्च की है. बिगबास्‍केट (BigBasket) ने अक्टूबर में ₹900 करोड़ की बिक्री दर्ज की, जबकि टाटा डिजिटल (Tata Digital) भी अपनी “Neu Flash” सेवा शुरू कर चुका है. पहले अमेजन इंडिया की क्विक कॉमर्स सेवा साल 2025 की पहली तिमाही में शुरू करने की थी, लेकिन अब उसने अपना इरादा बदल इसे पले ही लॉन्‍च करने का मन बनाया है.

अगले महीने होगी डेट फाइनल द इकॉनोमिक टाइम्‍स की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेजन “तेज” सेवा की लॉन्च डेट को अगले महीने फाइनल कर देगा. कंपनी की दिसंबर की समीक्षा बैठक तारीख पर मुहर लग सकती है. दिसंबर में ही कंपनी का वार्षिक कार्यक्रम “संभव” (9-10 दिसंबर) का आयोजन होगा. ‘तेज’ को कंपनी ने “एक उभरते ई-कॉमर्स क्षेत्र के लिए जमीनी स्तर की पहल” बताया है. कंपनी ने इस प्रोजेक्ट के लिए कर्मचारियों की भर्ती शुरू कर दी है. कंपनी डार्क स्टोर्स, स्टॉक-कीपिंग यूनिट्स (SKUs) और तेज डिलीवरी नेटवर्क पर काम कर रही है.

क्विक कॉमर्स में अपार संभावनाएं मॉर्गन स्‍टैनली की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2026 तक क्विक कॉमर्स बाजार फूड डिलीवरी को पीछे छोड़ सकता है. अनुमान है कि 2030 तक यह बाजार $25-55 बिलियन तक पहुंच सकता है. अमेजन का मजबूत डिलीवरी नेटवर्क और लॉजिस्टिक्स पार्टनर्स “तेज” की सफलता में अहम भूमिका निभाएंगे. कंपनी का लक्ष्य इस क्षेत्र में तेज रफ्तार से अपने पैर जमाना है. यह देखना दिलचस्‍प होगा कि Amazon इस हाई-ग्रोथ मार्केट में Blinkit और Zepto जैसे स्थापित खिलाड़ियों को कैसे टक्‍कर देता है.
Tags: Business newsFIRST PUBLISHED : November 25, 2024, 13:48 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -