नई दिल्ली. झांसी डिवीजन में चलने वाल एक ट्रेन में टीटी जांच कर रहा था. उसी दौरान एक सीट पर बैठा यात्री मोबाइल में व्यस्त था. टीटी ने जब आसपास के सभी यात्रियों की जांच कर ली, उसके बाद उस यात्री से टिकट मांगा तो पहले तो उसने सुना नहीं. पता चला कि उसने कान में हेडफोन लगा रखा था. बगल में बैठे यात्रियों ने बताया कि टीटी टिकट मांग रहे हैं तो उसने कहा कि बस दो मिनट रुको, दोगुनी पेनाल्टी दे दूंगा. यह सुनकर टीटी भी चौंक गया और यह जानने के लिए रुक गया कि वजह क्या है? हालांकि बाद में टीटी ने तय पेनाल्टी ही यात्री से ली. आप भी जानें वजह.
झांसी बिना टिकट यात्रियों को पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन पर व ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, गंदगी फ़ैलाने वालों के विरुद्ध जांच की गई. चेकिंग के दौरान ट्रेन में अनियमित यात्री इधर उधर छिपते नजर आए तथा स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल रहा. जांच के दौरान 81 अनियमित यात्रा करने वाले यात्रियों से 48560 रुपये जुर्माना वसूला गया.
इस दौरान रजिर्वेशन कोच में एक यात्री मोबाइल में व्यस्त था. जब टीटी ने टिकट मांगा तो दो मिनट का समय मांगा और दोगुना पेनाल्टी की बात कही. ऐसे में आखिर टीटी ने वजह जाननी चाही और रुक गया. दो मिनट से पहले ही मोबाइल रख दिया और बोला, स्टेशन पहुंचते ही ट्रेन की एनाउंसमेंट हो गया, इस वजह से टिकट नहीं ले पाया. बताइए कितनी पेनाल्टी देनी है.
यह सुनने के बाद टीटी ने वजह पूछी. तो उसने बताया कि मोबाइल में लूडो खेल रहा था. जिसमें जीनने के करीब पहुंच गया था. अगर जीत जाता को काफी पैस मिल सकता है. इसलिए दो मिनट कासमय मांगा. यह सुनकर आसपास बैठे यात्रियों ने भी माथा पकड़ लिया. हालांकि टीटी ने उससे तय पेनाल्टी ही ली.
Tags: Indian railway, Indian Railway news, Jhansi newsFIRST PUBLISHED : November 25, 2024, 04:00 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News