अब्दुल समद से नेहाल वाढ़ेरा तक, IPL 2025 की मेगा नीलामी में अनकैप्ड खिलाड़ियों की भी लगी लौटरी-OxBig News Network

Must Read

IPL Auction 2025 Expensive Uncapped Players: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में टॉप इंटरनेशनल खिलाड़ियों पर जमकर पैसे की बारिश हुई है. इस मेगा नीलामी के पहले दिन अनकैप्ड खिलाड़ियों पर भी बहुत ऊंची-ऊंची बोली लगी हैं. नेहाल वाढ़ेरा से लेकर नमन धीर भी ऑक्शन में करोड़ों की कमाई कर ले गए हैं. ये रहे वो 5 अनकैप्ड प्लेयर जिन्हें अपने बेस प्राइस से बहुत ऊंची रकम मिली है.

1. नमन धीर – 5.25 करोड़ (मुंबई इंडियंस)

नमन धीर को अभी तक आईपीएल में खेलने के अधिक मौके नहीं मिले हैं, फिर भी मुंबई इंडियंस ने उनमें फिर से विश्वास दिखाया है. मेगा नीलामी में उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये था. उनमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स और यहां तक कि पंजाब किंग्स ने भी दिलचस्पी दिखाई, लेकिन मुंबई शुरू से इस रेस में बनी रही और 5.25 करोड़ रुपये की बोली लगाकर नमन को खरीदा.

2. अब्दुल समद – 4.20 करोड़ (LSG)

अब्दुल समद ने साल 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद को जॉइन किया था. 2024 तक SRH के लिए खेलने वाले समद ने मेगा ऑक्शन में अपना बेस प्राइस 30 लाख रुपये पर सेट किया था, लेकिन उनपर आखिरी बोली 4.20 करोड़ रुपये की लगी. उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा है.

3. नेहाल वाढ़ेरा – 4.20 करोड़ (पंजाब किंग्स)

नेहाल वाढ़ेरा पिछले 2 सीजन मुंबई इंडियंस के लिए खेले, जहां उन्हें 20 लाख रुपये मिला करते थे. अब पंजाब किंग्स ने उनपर 4.20 करोड़ की जबरदस्त बोली लगाकर खरीदा है. उनमें चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स ने भी दिलचस्पी दिखाई, लेकिन अंत में पंजाब ने बाजी मारी.

4. आशुतोष शर्मा – 3.80 करोड़ (दिल्ली कैपिटल्स)

आशुतोष शर्मा को आईपीएल 2024 ने बड़ा स्टार बनाया था, जब पंजाब किंग्स के लिए उन्होंने 11 मैचों में 189 रन बनाए थे. वो सबसे ज्यादा अपने 167 से अधिक के स्ट्राइक रेट के कारण चर्चाओं में आए और एक फिनिशर के रोल को भी बखूबी निभाया था. उनका बेस प्राइस महज 30 लाख रुपये था. शायद आशुतोष ने भी नहीं सोचा होगा कि उनके ऊपर बोली तीन करोड़ रुपये को भी लांघ जाएगी.

5. अंगकृष रघुवंशी – 3 करोड़ (KKR)

अंगकृष रघुवंशी आईपीएल 2024 के दौरान चर्चाओं में आए थे, जब उन्होंने 155 से अधिक के तूफानी स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 163 रन बनाए और अपने पहले ही सीजन में अर्धशतकीय पारी भी खेली. इस बार उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये था और इस बार भी उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा है. उनपर 3 करोड़ रुपये की बोली लगी.

यह भी पढ़ें:

IPL 2025 Mega Auction: कौड़ियों के दाम में बिके ऑस्ट्रेलिया के ये स्टार खिलाड़ी, कीमत देख नहीं होगा यकीन

sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -