हैरी ब्रूक को दिल्ली ने खरीदा, एडन मार्करम पर लखनऊ ने लगाया दांव; अनसोल्ड रहे डेविड वॉर्नर-OxBig News Network

Must Read

IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ियों की लौटरी लगी है. वहीं कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिन्हें उम्मीद के मुताबिक पैसा नहीं मिला है. नीलामी में इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैरी ब्रूक को दिल्ली कैपिटल्स ने 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स ने एडन मार्करम को उनके बेस प्राइस दो करोड़ में खरीदा. हैरानी की बात यह रही कि डेविड वॉर्नर को कोई खरीददार नहीं मिला. वह पहले राउंड में अनसोल्ड रहे. इसके अलावा भारत के देवदत्त पडिक्कल भी पहले राउंड में अनसोल्ड रहे हैं.  

हैरी ब्रूक चोटिल होने की वजह से आईपीएल 2024 में नहीं खेले थे. हालांकि, नीलामी में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा था. एक बार फिर उन्होंने ऑक्शन में नाम दिया और अपना बेस प्राइस दो करोड़ रुपये रखा था. एक बार फिर दिल्ली ने इस खिलाड़ी पर भरोसा दिखाया है. दिल्ली ने इंग्लैंड के इस विस्फोटक बल्लेबाज को 6.25 करोड़ रुपये में लिया है. 

दक्षिण अफ्रीका की टी20 टीम के कप्तान एडन मार्करम पर नीलामी में सिर्फ एक टीम ने ही दांव लगाया. लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस बल्लेबाज को उसके बेस प्राइस दो करोड़ रुपये में खरीदा. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर और भारत के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल अनसोल्ड रहे. 

5 खिलाड़ियों पर खर्च हुए 100 करोड़

ऋषभ पंत को 27 करोड़ में खरीदा गया. वह आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. इसके अलावा श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ में खरीदा गया.  वह इस लीग के इतिहास के दूसरे सबसे महंगे प्लेयर हैं. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को 18 करोड़ में खरीदा गया. पंजाब ने अर्शदीप को RTM के तहत लिया. लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को भी 18 करोड़ रुपए में खरीदा गया. इंग्लैंड के जोस बटलर को गुजरात टाइटंस ने खरीदा. उन्हें 15.75 करोड़ रुपए मिले. बटलर का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. इन सभी खिलाड़ियों का टोटल वैल्यू 100 करोड़ रुपए से ज्यादा है.

sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -