नई दिल्ली (Toughest Exam). अमेरिका में वकील बनना आसान नहीं है. इसके लिए दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल कैलिफोर्निया बार एग्जाम पास करना जरूरी है (California Bar Exam). हाल ही में अमेरिका में रहने वाली 17 साल 8 महीने की सोफिया पार्क ने कैलिफोर्निया बार एग्जाम को पास कर इतिहास रच दिया है. इस परीक्षा को सबसे कम उम्र में पास करने का रिकॉर्ड सोफिया पार्क के नाम पर दर्ज हो गया है. इस परीक्षा में सिर्फ 8,291 स्टूडेंट्स ही इसमें शामिल हुए थे.
कैलिफोर्निया बार एग्जाम 2024 पास करके सोफिया पार्क (Sophia Park) प्रैक्टिसिंग वकील बन गई हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड सोफिया के भाई पीटर के नाम पर दर्ज था. उन्होंने नवंबर 2023 में यानी पिछले साल ही इस परीक्षा को 17 साल 11 महीने की उम्र में पास कर लिया था. हैरानी की बात है कि उनका कठिन रिकॉर्ड खुद उनकी छोटी बहन ने ही तोड़ा है. कैलिफोर्निया बार एग्जाम की परीक्षा जुलाई 2024 में हुई थी और इसका रिजल्ट नवंबर 2024 में जारी किया गया है.
भाई ने दी रिजल्ट की जानकारी
17 साल 8 महीने की उम्र में एग्जाम पास करने वाली सोफिया रिजल्ट देखकर काफी खुश हैं. वह डिप्टी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी बनने वाली हैं. सोफिया पार्क के भाई पीटर ने रिजल्ट चेक करने का एक वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया है. उसमें सोफिया की खुशी देखी जा सकती है. जुलाई 2024 बार एग्जाम का रिजल्ट 8 नवंबर, 2024 को जारी किया गया था. फरवरी 2025 बार एग्जाम का रिजल्ट 2 मई, 2025 को जारी किया जाएगा. इस परीक्षा की कठिनाई को देखते हुए इसमें कम ही कैंडिडेट्स शामिल होते हैं.
सिर्फ 54 परसेंट स्टूडेंट्स हुए पास
न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, कैलिफोर्निया स्टेट बार एग्जाम को सबसे कठिन परीक्षाओं में गिना जाता है. जुलाई में हुए एग्जाम में सिर्फ 54 फीसदी ही इसमें पास हो पाए हैं. सोफिया पार्क अभी जिस कंपनी में काम कर रही हैं, वहां के लोगों ने भी उन्हें बधाई दी. उनका कहना है कि सोफिया के लिए इस परीक्षा को पास कर पाना ज्यादा मुश्किल नहीं था. सोफिया पार्क फिलहाल टुलारे काउंटी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के ऑफिस में काम करती हैं.
13 साल की उम्र में गईं लॉ कॉलेज
सोफिया ने ऑनलाइन स्टडी के जरिए सिर्फ 4 साल में ही हाईस्कूल, कॉलेज और लॉ स्कूल की पढ़ाई पूरी कर ली थी. 2020 में 13 साल की उम्र में सोफिया पार्क ने लॉ कॉलेज जाना शुरू कर दिया था. इस दौरान वह कैलिफॉर्निया के साइप्रस शहर के ऑक्सफोर्ड अकेडमी के जूनियर हाईस्कूल भी जाती रहीं. 2022 में उन्होंने कैलिफॉर्निया हाई स्कूल प्रोफिशिएंसी एग्जाम (CHSPE) पास करके हाईस्कूल की पढ़ाई पूरी कर ली थी और 2024 में नॉर्थवेस्टर्न कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ लॉ से लॉ की डिग्री हासिल की.
Tags: America News, California News, Competitive exams
FIRST PUBLISHED : November 24, 2024, 13:40 IST
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News