Preity Zinta Reached Saudi Arabia: पंजाब किंग्स इलेवन की मालकिन और अभिनेत्री प्रीति जिंटा आईपीएल टीम के ऑक्शन के लिए सऊदी अरब के जेद्दा पहुंच गई हैं. अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस से टीम के लिए सुझाव मांगे हैं.
प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट
इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर ‘कोई मिल गया’ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “मेरा डिजिटल डिटॉक्स पूरा हो गया है. आईपीएल नीलामी के लिए सऊदी अरब के जेद्दा में हूं. कुछ अद्भुत नए ऐलान के लिए आप लोग नजर रखें, तब तक हमारी नई टीम के लिए आप सभी के सुझावों का स्वागत है.” कैप्शन के साथ अभिनेत्री ने हैशटैग लगाते हुए लिखा टिंग, आईपीएल ऑक्शन 2025, पंजाब किंग्स इलेवन..’
वीडियो में दिखा शहर का खूबसूरत नजारा
‘दिल चाहता है’, ‘कल हो ना हो’, ‘झूम बराबर झूम’, वीर जारा समेत अन्य शानदार फिल्मों से इंडस्ट्री में अपनी एक अलग जगह बनाने वाली ‘डिंपल गर्ल’ ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया. वीडियो होटल के कमरे की बालकनी का है. वीडियो में होटल के अलावा उनके शहर का खूबसूरत नजारा भी कैमरे में कैद हो गया.
बच्चों के साथ शेयर की थी खूबसूरत तस्वीरें
इससे पहले अभिनेत्री ने एक पोस्ट कर माता-पिता को उनके त्याग और कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद दिया. ‘वीर जारा’ अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर लॉस एंजिल्स की सड़क पर पोज देते हुए तस्वीर शेयर की, जिसमें कैमरे की ओर उनकी पीठ है और वह अपने दोनों बच्चों की हाथ को पकड़े नजर आ रही हैं.
प्रीति ने शेयर किया अपना डेली रूटीन
तस्वीर के साथ अभिनेत्री ने नोट शेयर कर लिखा, “पिछले दो हफ्तों मेरे लिए काफी मुश्किल रहे. क्योंकि मैं काम के साथ मां के कर्तव्यों को भी निभा रही हूं. इन कामों में बच्चों को जगाना, उन्हें स्कूल के लिए तैयार करना, उनका लंच बॉक्स पैक करना, स्कूल छोड़ना और ले आना, रात का खाना और उन्हें बिस्तर पर सुलाना शामिल है.
इस फिल्म में नजर आएंगी प्रीति जिंटा
इस बीच अभिनेत्री के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित और आमिर खान द्वारा निर्मित एक पीरियड ड्रामा फिल्म ‘लाहौर 1947’ में दिखाई देंगी. फिल्म में उनके साथ ‘गदर’ अभिनेता सनी देओल लीड रोल में नजर आएंगे.
अजय देवगन ने ऑन स्क्रीन बेटे ने की सगाई, मंगेतर संग रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर फैंस को दी गुड न्यूज
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News