IRCTC ऐप के इस फीचर के बारे में कई लोगों को नहीं पता, चार्ट बनने के बाद भी मिलेगा कंफर्म टिकट – India TV Hindi

Must Read

Image Source : IRCTC
IRCTC Rail Connect App

IRCTC ऐप के जरिए आप ट्रेन की टिकट बुक करने के अलावा और भी कई काम कर सकते हैं। भारतीय रेलवे ने इसे एक सुपर ऐप की तरह डेवलप किया है, जिसमें मोबाइल रिचार्ज, होटल बुकिंग, फूड ऑर्डर, बस की टिकट और फ्लाइट टिकट भी बुक कर सकते हैं। इस ऐप में कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं, जिसके बारे में कई यूजर्स को नहीं पता है। IRCTC ऐप के जरिए आप किसी ट्रेन का टिकट चार्ज बन जाने के बाद भी बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऐप में जाकर कुछ स्टेप्स फॉलो करने होते हैं।

IRCTC ने इस फीचर को कुछ साल पहले ही वेबसाइट के साथ-साथ Rail Connect ऐप में भी जोड़ा था। इस फीचर के जरिए रेल यात्री चार्ट बन जाने के बाद भी किसी भी ट्रेन की कंफर्म टिकट बुक कर सकते हैं। रेलवे ने यह फीचर किसी ट्रेन में चार्ट बन जाने के बाद खाली सीटों के बारे में यात्रियों को जानकारी देने के लिए जोड़ा था। एक बार चार्ट बनने के बाद यात्री किसी भी ट्रेन में किसी एक डेस्टिनेशन से दूसरे डेस्टिनेशन के बीच के खाली सीट का पता लगा सकते हैं। इसके बाद वो करेंट में ऑनलाइन कंफर्म टिकट बुक कर सकते हैं।

इस तरह लगाएं खाली बर्थ का पता

इसके लिए रेल यात्री को सबसे पहले अपने फोन में IRCTC Rail Connect ऐप इंस्टॉल करना होगा।
ऐप इंस्टॉल करने के बाद अपने फोन में ऐप ओपन करें।

Image Source : FILEIRCTC App

ऐप लॉन्च करने के बाद Train वाले ऑप्शन पर जाएं।

Image Source : FILEIRCTC App

यहां आपको Chart/Vacancy पर टैप करना होगा।

Image Source : FILEIRCTC App

इस पर टैप करने के बाद आपको जिस ट्रेन में कंफर्म टिकट देखना है उसका नंबर दर्ज करें।

Image Source : FILEIRCTC App

फिर जर्नी डेट और बोर्डिंग स्टेशन की डिटेल भरें और Get Train Chart पर टैप करें।
फिर आपको ट्रेन में जिस कोच में यात्रा करनी है, उसे चुन लें।
यहां आपको Vacant, Occupied और Partial Vacant सीटों की जानकारी मिल जाएगी।
सीट खाली मिलने पर आप ऐप में लॉग-इन करें और करेंट में टिकट बुक कर लें।

IRCTC की यह सुविधा खास तौर पर उन रेल यात्रियों के लिए है, जो करेंट में टिकट बुक करना चाहते हैं। अगर, यात्री ने ट्रेन बोर्ड कर लिया है, तो भी वो टीटीई से संपर्क करके खाली बर्थ बुक कर सकते हैं। हालांकि, ज्यादातर ट्रेन में चार्ट बनने के बाद कंफर्म टिकट मिलने की संभावना बेहद कम होती है। हालांकि, अगर, आप कम दूरी की यात्रा करना चाहते हैं तो आपको इस सुविधा का फायदा मिलेगा।

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -