Today Weather Update: इन दिनों दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे देश में मौसम लगातार बदल रहा है. उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में ठंड ने दस्तक दे दी है, वहीं दक्षिण भारत में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने कई राज्यों में कोहरे और बारिश की संभावना जताई है. आइए जानते हैं कि आज (22 नवंबर) को देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम कैसा रहेगा.
दिल्ली-एनसीआर में ठंड का कहर बढ़ेगादिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से लगातार पारा गिरता जा रहा है. राजधानी की हवा पहले की तुलना में थोड़ी साफ हुई है, लेकिन ठंड बढ़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान लगभग 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, जो सामान्य से 3 डिग्री कम है. सुबह और शाम के समय हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है. एनसीआर के इलाकों में भी यही स्थिति बनी रहेगी.
राजस्थान में सर्दी ने दिखाना शुरू किया असरराजस्थान में ठंड ने धीरे-धीरे अपनी पकड़ बनानी शुरू कर दी है. बीती रात फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जयपुर स्थित मौसम केंद्र के अनुसार, सीकर में 7.0 डिग्री, माउंट आबू में 5.0 डिग्री, और चूरू में 8.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. अगले 24 घंटों में राजस्थान के कई हिस्सों में कोहरा छाने की संभावना है.
दक्षिण भारत में भारी बारिश का अलर्टतमिलनाडु और केरल में भारी बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक दक्षिण तमिलनाडु और केरल के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा, निकोबार द्वीप समूह में भी बारिश के आसार हैं. पूर्वोत्तर भारत के मणिपुर और मेघालय में ओलावृष्टि और असम, मेघालय, नागालैंड में गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.
पहाड़ों पर बर्फबारी शुरूहिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने हिमाचल और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अगले कुछ दिनों में बर्फबारी तेज होने की संभावना जताई है. वहीं, पंजाब और हरियाणा में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है.
ये भी पढ़ें: सरदारों पर अब नहीं बनेंगे जोक? सुप्रीम कोर्ट ने बताया अहम मसला, सुझाव सौंपने को भी कहा
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS