राजनांदगांव. राजनांदगांव नगर निगम द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में शत प्रतिशत राजस्व वसूली के लिए सुनियोजित अभियान चलाया जा रहा है. राजस्व वसूली के लिए नगर निगम के द्वारा 31 दिसंबर 2024 तक संपत्ति कर के भुगतान में 4 प्रतिशत की छूट करदाताओं को दी जा रही है. राजस्व वसूली के लिए नगर निगम की टीम राजस्व अमला के द्वारा घर-घर जाकर संपत्तिकर, जलकर, समेकित कर की वसूली के अलावा कार्यालय के राजस्व विभाग में भी करों का भुगतान हेतु राजस्व कर्मचारी उपस्थित रहते हैं.
वहीं, राजस्व करों के भुगतान में 31 दिसंबर 2024 तक 4 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. इसको लेकर नगर निगम के उपायुक्त मोबिन अली ने लोकल 18 को बताया कि राजनांदगांव नगर निगम द्वारा संपत्ति कर दाताओं को कर में छूट प्रदान की जा रही है, जिसको लेकर स्लैब बनाया गया है. अप्रैल से जुलाई माह तक जिन्होंने संपत्ति कर का भुगतान किया है उन्हें 6.25 प्रतिशत इसके साथ ही अगस्त से दिसंबर तक जो संपत्ति कर का भुगतान करते हैं उन्हें 4 प्रतिशत की विशेष छूट दी जा रही है.
अब तक 45 प्रतिशत हुई वसूलीराजनांदगांव नगर निगम के अंतर्गत आने वाले सभी संपत्ति करदाताओं से अपील की गई है कि समय में अपने कर का भुगतान करें और इस सुविधा का लाभ ले और जागरूक नागरिक की भूमिका को निभाते हुए जल्द से जल्द अपनी संपत्ति कर का भुगतान करें. वहीं, इस वित्तीय वर्ष में संपत्ति कर का जो लक्ष्य था 5 करोड़ 70 लाख रुपए उसके अगेंस्ट में 31 अक्टूबर तक 2 करोड़ 55 लाख रुपए वसूल किए जा चुके हैं जो लक्ष्य का लगभग 45 प्रतिशत है जिसकी वसूली हो गई है.
संपत्ति कर के लक्ष्य को पूरा करने के लिए चलाया अभियाननगर निगम के द्वारा सुनियोजित रूप से अभियान चलाकर करों की वसूली की जा रही है, संपत्ति कर की वसूली को लेकर भी लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. वित्तीय वर्ष 2024-25 में शासन की मंशा अनुरूप वसूली करने के लिए 31 दिसंबर 2024 तक संपत्ति कर के भुगतान में 4 प्रतिशत छूट का लाभ दिया जा रहा है और करदाताओं से संपत्ति कर का भुगतान करने को लेकर अपील की जा रही है.
Tags: Chhattisagrh news, Local18, Property tax, Rajnandgaon newsFIRST PUBLISHED : November 21, 2024, 12:51 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News