अभिषेक जायसवाल/ वाराणसी: बैंड बाजा बारात के सीजन की शुरुआत के साथ लगातार सोने चांदी की चमक भी बढ़ रही है. यूपी के वाराणसी में लगातार तीसरे दिन बाजार खुलने के साथ सोना महंगा हुआ. गुरुवार (21 नवम्बर) को सोने की कीमत में 550 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल आया है. वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में भी 500 रुपये प्रति किलो को तेजी आई है. बताते चलें कि सोने चांदी की कीमतें हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटती बढ़ती रहती है. गुरुवार को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 550 रुपये बढ़कर 77770 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इससे पहले 20 नवंबर को इसका भाव 77220 रुपये था. वहीं बात 22 कैरेट सोने के कीमत की करें तो गुरुवार को उसकी कीमत 500 रुपये उछलकर 71300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसके पहले 20 नवंबर को भी इसका भाव 70800 रुपये था.
410 रुपये महंगा हुआ 18 कैरेट का भाव
इन सब के अलावा बात 18 कैरेट सोने की कीमत करें तो गुरुवार को उसकी कीमत 410 रुपये बढ़कर 58340 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इससे पहले 20 नवम्बर को इसका भाव 57930 रुपये था. बता दें कि सोने की खरीदारी से पहले उसकी शुद्धता जरूर जांचनी चाहिए. 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है. इसे खरीदते समय हॉलमार्क भी देखना चाहिए. यह सोने के शुद्धता की गारंटी का प्रमाण होता है.
चांदी 500 रुपये महंगा
सोने के अलावा बात चांदी के कीमत की करें तो गुरुवार को उसकी कीमत में फिर तेजी आई है. बाजार खुलने के साथ चांदी 500 रुपये प्रति किलो महंगी हुई है, जिसके बाद उसकी कीमत 92000 रुपये प्रति किलो हो गई. इससे पहले 20 नवंबर को इसका भाव 91500 रुपये था.
आगे बढ़ सकती है कीमत
वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के महामंत्री रवि सर्राफ ने बताया कि बीते तीन दिनों से लगातार सोने की कीमतों में तेजी देखी जा रही है. इन तीन दिनों में सोना करीब 1800 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हुआ है.उम्मीद है अगले सप्ताह इसकी कीमत में थोड़ी गिरावट आ सकती है. उम्मीद है अगले सप्ताह इसकी कीमत में थोड़ी गिरावट आ सकती है.
Tags: Gold Price Today, Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : November 21, 2024, 09:25 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News