Ayushmann Khurana US Concert: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुर्राना एक अच्छे सिंगर भी हैं. इन दिनों वे यूएस में हैं जहां उनका कंसर्ट चल रहा है. वे अब तक शिकागो, न्यूयॉर्क और सैन जोस में परफर्म कर चुके हैं जिसे फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. इसी दौरान एक फैन ने लाइव परफॉर्मेंस के दौरान आयुष्मान खुर्राना पर काफी सारे डॉलर फेंक दिए. हालांकि एक्टर ने बड़े आराम से फैन से ये पैसे दान करने की अपील की.
एक सोशल मीडिया यूजर ने आयुष्मान खुर्राना की लाइव परफॉर्मेंस का वीडियो शेयर किया है जब फैन ने उनपर डॉलर फेंके. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि डॉलर देखने के बाद एक्टर अपनी परफॉर्मेंस रोक देते हैं. वे फैन से कहते हैं- ‘प्लीज ऐसा ना करें, आप इन्हें चैरिटी में दे दें. ये मत करें लेकिन. आपके इस प्यार के लिए मैं आपको बहुत प्यार करता हूं. आपकी बहुत इज्जत है तो दिल खोलकर चैरिटी करें आप. बिना किसी को बताए. मैं क्या करूंगा.’
फैन ने बताया अपमानजनक
आयुष्मान खुर्राना का वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन में लिखा- ‘एक लाइव कंसर्ट में इस तरह का अपमानजनक एक्शन देखना निराश करने वाला है. आयुष्मान खुराना के हालिया NYC परफर्मेंस के दौरान, जब वो गा रहे थे तो एक फैन ने मंच पर डॉलर का एक गुच्छा फेंक दिया. म्यूजिक को एंजॉय करने की बजाय, इस शख्स ने बेस्वाद तरीके से अपनी अमीरी को शो ऑफ करना चुना.’
आयुष्मान खुर्राना का वर्कफ्रंट
बता दें कि आयुष्मान खुर्राना आखिरी बार फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ में दिखाई दिए थे. फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे नजर आई थीं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी. अब वे फिल्म ‘थामा’ में दिखाई देंगे.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News