Tata Group Stocks: अगर आप शेयर बाजार में निवेश का मन बना रहे हैं और क्वालिटी स्टॉक्स में पैसा लगाना चाहते हैं तो टाटा ग्रुप के शेयरों से बेहतर क्या होगा. दरअसल, टाटा ग्रुप के कई शेयर अपने 52 सप्ताह के उच्च स्तरों से 34 फीसदी तक नीचे कारोबार कर रहे हैं. अक्टूबर-नवंबर में मार्केट में आई गिरावट के कारण टाटा मोटर्स, टाटा कंज्यूमर, टाटा स्टील, टाटा केमिकल समेत ग्रुप की अन्य कंपनिओं के शेयरों में अच्छी-खासी गिरावट आई है. ऐसे में ये शेयर अच्छे वैल्युएशन पर मिल रहे हैं. आइये आपको बताते हैं इन शेयरों का मौजूदा भाव कितना है और यह अपने हाई से कितने फीसदी गिर चुके हैं.
टाटा मोटर्स: देश की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स के शेयर अपने उच्च स्तर 1179 रुपये से गिरकर 774 रुपये के लेवल पर आ गया है. ऐसे में यह 34 फीसदी की गिरावट दिखा रहा है.
टाटा एलेक्सी: टाटा ग्रुप का यह शेयर अपने 9080 रुपये के हाई से गिरकर 6374 रुपये के लेवल पर आ गया है. इस शेयर ने करीब 32 फीसदी की गिरावट दिखाई है.
टाटा कंज्यूमर: एफएमसीजी सेक्टर की टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयर अपने हाई से 26 फीसदी तक गिर गए हैं. टाटा कंज्यूमर के शेयरों ने 1247 रुपये का हाई लगाया था, लेकिन अब भाव 925 रुपये है.
टाटा केमिकल: टाटा ग्रुप की यह कंपनी केमिकल सेक्टर में एक अहम नाम है. टाटा केमिकल के शेयर भी अपने हाई से 22 फीसदी तक गिर गए हैं. यह शेयर अपने उच्च स्तर 1247 रुपये से गिरकर अब 1058 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
टाटा स्टील: भारत के स्टील सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा स्टील के शेयर भी गिरावट के बाद तगड़े डिस्काउंट पर मिल रहे हैं. टाटा स्टील के शेयर 170 रुपये के स्तर से गिरकर अब 138 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की सलाह नहीं है. चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए इन्वेस्टमेंट करने से पहले किसी सर्टिफाइड निवेश सलाहकार से परामर्श जरूर करें.)
Tags: Ratan tata, Stock market today, Tata Motors, Tata steelFIRST PUBLISHED : November 18, 2024, 08:43 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News