Image Source : फाइल फोटो
BSNL के पास अपने ग्राहकों के लिए कई तरह के शानदार रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं।
सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपने रिचार्ज प्लान्स से टेलिकॉम कंपनियों के होश उड़ा रखे हैं। जब से जियो, एयरटेल और वीआई ने रिचार्ज प्लान्स के दाम में बढ़ोतरी की है तब से BSNL ग्राहकों के लिए नए नए प्लान्स ला रही है। 9 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों वाली सरकारी कंपनी ने लोगों की सुविधा के लिए अपने पोर्टफोलियो को कई कैटेगरी में डिवाइड कर रखा है। अगर आप भी बीएसएनएल का सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है।
जियो और एयरटेल को सीधी टक्कर देने के लिए BSNL ने पोर्टफोलियो में लंबी वैलिडिटी वाले कई सारे प्लान्स जोड़े हैं। बीएसएनएल के इन प्लान्स की सबसे बड़ी खास बात यह है कि लंबी वैलिडिटी के लिए बेहद कम चार्ज ले रही है। BSNL के रिचार्ज प्लान्स की लिस्ट में आपको 30 दिन से लेकर 45 दिन, 150 दिन, 130 दिन, 160 दिन, 180 दिन, 200 दिन के साथ साथ 336 दिन, 365 दिन और 395 दिन की वैलिडिटी के ऑप्शन मिल जाते हैं।
BSNL लाया धमाकेदार रिचार्ज प्लान
आज हम आपको BSNL की लिस्ट में मौजूद 300 दिन की वैलिडिटी वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं। BSNL के इस सस्ते रिचार्ज प्लान्स की मदद से आप 300 दिनों तक रिचार्ज, फ्री कॉलिंग और डेटा की टेंशन से पूरी तरह से फ्री हो जाएंगे।
BSNL की लिस्ट में 797 रुपये का एक दमदार रिचार्ज प्लान मौजूद है। इस प्लान में आपको 300 दिनों की लंबी वैलिडिटी ऑफर की जाती है। मतलब आपका सिम कार्ड 300 दिन तक एक्टिव रहेगा। इसके अलावा प्लान में फ्री कॉलिंग, डेटा और फ्री एसएमएस की सुविधा दी जाती है।
एक ही प्लान में मिलेंगे कई ऑफर्स
आपको बता दें कि बीएसएनएल का यह रिचार्ज प्लान ग्राहकों को 300 दिन तक सिम कार्ड एक्टिव रखने का तो ऑफर देता है लेकिन इसमें मिलने वाले कॉलिंग, डेटा बेनिफिट्स में कुछ लिमिट्स भी हैं। कंपनी रिचार्ज के शुरुआती 60 दिनों के लिए किसी भी नेटवर्क में अनिलिमिटेड कॉलिंग देती है। मतलब 60 दिन के बाद आपके नंबर की आउट गोइंग सर्विस बंद हो जाएगी। हालांकि 300 दिनों तक इनकमिंग सर्विस ऑन रहेगी। BSNL शुरुआती 60 दिनों के लिए डेली 100 फ्री एसएमएस भी देती है।
फ्री कॉलिंग की ही तरह आपको शुरुआत 60 दिनों तक प्लान में डेली 2GB डेटा देता है। मतलब प्लान में आपको 60 दिनों के लिए कुल 120GB डेटा मिल जाता है। डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद आपको प्लान में 40Kbps की इंटरनेट स्पीड मिलेगी। बता दें कि बीएसएनएल के इस रिचार्ज प्लान में किसी भी तरह के ओटीटी सब्सक्रिप्शन की सर्विस नहीं दी जाती है।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News