नई दिल्ली. शेयर बाजार में पैसा लगाने वाले लाखों लोगों को तगड़ा नुकसान होता है, खासकर ट्रेडिंग करने वाले लोग इससे ज्यादा पीड़ित रहते हैं. इस नुकसान की सबसे बड़ी वजह मार्केट नॉलेज का अभाव है, इसलिए बाजार नियामक संस्था, भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने निवेशकों में जागरूकता बढ़ाने तथा वित्तीय बाजारों और निवेश के बारे में जनता को शिक्षित करने के लिए भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ) में एक मंडप स्थापित किया है.
यह मंडप पिछले सात वर्षों से इस आयोजन का हिस्सा रहा है. इसका लक्ष्य निवेशक शिक्षा प्रयासों का विस्तार करना है, जिसमें वित्त वर्ष 2023-24 में 43,800 से अधिक जागरूकता कार्यक्रम शामिल हैं, साथ ही इसमें डिजिटल पहल भी शामिल हैं जो बाजार संचालन और निवेश की सर्वोत्तम प्रथाओं पर शैक्षिक सामग्री वितरित करती हैं.
एक्सपर्ट्स देंगे टिप्स
नियामक ने कहा कि 14 दिवसीय आयोजन के दौरान सेबी, बाजार अवसंरचना संस्थान और उद्योग संघ निवेशकों में जागरूकता के प्रसार के लिए बाजार विशेषज्ञों द्वारा वार्ता शो, नाटक और कठपुतली शो जैसी गतिविधियां आयोजित करेंगे तथा आम जनता को गैरपंजीकृत संस्थाओं और अनधिकृत योजनाओं से निपटने के प्रति आगाह करेंगे.
सेबी ने बयान में कहा कि उसने बीएसई, एनएसई, एमसीएक्स, एनसीडीईएक्स और बाजार मध्यस्थों – सीडीएसएल, एनएसडीएल और एएमएफआई के साथ मिलकर 43वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में ‘भारत का शेयर बाजार’ नामक मंडप स्थापित किया है.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों में बाजार में गिरावट के गहराने से निवेशकों का काफी नुकसान हुआ है. हालांकि, तगड़ा लॉस लेने वालों में फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडिंग करने वाले ट्रेडर हैं. सेबी की रिपोर्ट के अनुसार, F&O ट्रेडिंग करने वाले 10 में से 9 निवेशक नुकसान उठाते हैं. इसके चलते सेबी ने फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडिंग से जुड़े नए नियम पेश किए हैं, साथ ही बैंक निफ्टी की वीकली एक्सपायरी को बंद कर दिया है.
(भाषा से इनपुट के साथ)
Tags: Investment and return, Multibagger stock, Share marketFIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 07:52 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News