‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का ट्रेलर रिलीज: कॉमेडी-ड्रामा में पहली बार साथ नजर आए राजकुमार-तृप्ति, मल्लिका निकलीं सरप्राइज पैकेज

Must Read


9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की अगली फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस कॉमेडी-ड्रामा फिल्म की कहानी 90 के दशक के न्यूली मैरिड कपल पर बेस्ड है।

राजकुमार और तृप्ति ने इस फिल्म का प्रमोशन शुरू कर दिया है।

राजकुमार और तृप्ति ने इस फिल्म का प्रमोशन शुरू कर दिया है।

दोनों ने एक इवेंट में इसका ट्रेलर रिलीज किया।

दोनों ने एक इवेंट में इसका ट्रेलर रिलीज किया।

ट्रेलर में दिखाया गया कि न्यूली मैरिड विक्की और विद्या ने अपनी सुहाग रात का वीडियो रिकॉर्ड किया जिसकी सीडी कहीं चोरी हाे गई है।

इस सीडी की खोजबीन शुरू करते हैं पुलिस इंस्पेक्टर बने विजय राज जिन्हें केस सुलझाते हुए मल्लिका शेरावत से प्यार हो जाताा है।

फिल्म के ट्रेलर में मल्लिका शेरावत नजर आई हैं। एक्ट्रेस बड़े ब्रेक के बाद किसी कमर्शियल फिल्म में नजर आएंगी।

फिल्म के ट्रेलर में मल्लिका शेरावत नजर आई हैं। एक्ट्रेस बड़े ब्रेक के बाद किसी कमर्शियल फिल्म में नजर आएंगी।

दिखी शहनाज गिल और दलेर मेहंदी की झलक साढ़े 3 मिनट के इस ट्रेलर में राजकुमार और तृप्ति के अलावा विजय राज, मल्लिका शेरावत और टीकू तल्सानिया जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। इसके अलावा फिल्म के गानों में शहनाज गिल और दलेर मेहंदी भी स्पेशल अपीयरेंस देते नजर आएंगे।

फिल्म के एक गाने में दिलेर मेहंदी और दूसरे गाने में शहनाज गिल का कैमियो है।

फिल्म के एक गाने में दिलेर मेहंदी और दूसरे गाने में शहनाज गिल का कैमियो है।

आलिया स्टारर ‘जिगरा’ से होगा क्लैश फिल्म को ‘ड्रीमगर्ल’ फेम डायरेक्टर राज शांडिल्य ने लिखा और डायरेक्ट किया है। यह 11 अक्टूबर को दशहरा के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म का क्लैश आलिया भट्ट और वेदांग रैना स्टारर ‘जिगरा’ से होगा।

वर्कफ्रंट पर राजकुमार की पिछली फिल्म ‘स्त्री 2’ ब्लॉकबस्टर हिट रही है। वहीं तृप्ति ‘बैड न्यूज’ में विक्की कौशल और एमी विर्क के साथ दिखाई दी थीं।

खबरें और भी हैं…



Source link

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -