नई दिल्ली. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने मीडिया एसेट्स का मर्जर वॉल्ट डिज्नी के भारतीय कारोबार के साथ पूरा कर लिया है, जिससे एक नए जॉइंट वेंचर का गठन हुआ है. इसका मूल्यांकन अभी 70,352 करोड़ रुपये है. संयुक्त बयान के अनुसार, इस जॉइंट वेंचर का नेतृत्व नीता अंबानी करेंगी, जो इसकी चेयरपर्सन होंगी. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इस जॉइंट वेंचर की वृद्धि के लिए 11,500 करोड़ रुपये (1.4 अरब डॉलर) का निवेश किया है.
बयान में कहा गया है, “इस जॉइंट वेंचर का मूल्यांकन 70,352 करोड़ रुपये (8.5 अरब डॉलर) पोस्ट-मनी आधार पर किया गया है, जिसमें संचालन से होने वाले लाभ शामिल नहीं हैं.” इस सौदे के समापन के बाद, इस जॉइंट वेंचर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज का नियंत्रण होगा. रिलायंस इंडस्ट्रीज की इस जॉइंट वेंचर में 16.34% हिस्सेदारी है, जबकि उसकी सहायक कंपनी वायकॉम18 की 46.82% और डिज्नी की 36.84% हिस्सेदारी है.
नीता अंबानी करेंगी अगुआईजॉइंट वेंचर की चेयरपर्सन नीता अंबानी होंगी, जबकि उदय शंकर उपाध्यक्ष के रूप में इसे रणनीतिक दिशा देंगे. वायकॉम18 और द वॉल्ट डिज्नी कंपनी को इस मर्जर के लिए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) और राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCLT) जैसी आवश्यक अनुमतियां मिल चुकी हैं.
सबसे बड़ी मीडिया कंपनीयह जॉइंट वेंचर भारत की सबसे बड़ी मीडिया एवं एंटरटेनमेंट कंपनियों में से एक होगा. जॉइंट वेंचर का कुल रेवेन्यू वित्तीय वर्ष 2024 में लगभग 26,000 करोड़ रुपये (3.1 अरब डॉलर) था. इस जॉइंट वेंचर के अंतर्गत 100 से अधिक टीवी चैनल संचालित होते हैं और यह सालाना 30,000 घंटे से अधिक का टेलीविजन मनोरंजन कंटेंट तैयार करता है. इसके अंतर्गत आने वाले जियो सिनेमा और हॉटस्टार डिजिटल प्लेटफॉर्म के 5 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर हैं. इसके पास क्रिकेट, फुटबॉल और अन्य खेलों के अधिकार भी हैं.
रिलायंस के चेयरमैन ने क्या कहा?ज्वाइंट वेंचर पर बोलते हुए, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक श्री मुकेश डी अंबानी ने कहा, “इस ज्वाइंट वेंचर के गठन के साथ, भारतीय मीडिया और मनोरंजन उद्योग एक परिवर्तनकारी युग में प्रवेश कर रहा है. डिज्नी के साथ संबंधो के अलावा हमारी गहरी रचनात्मक विशेषज्ञता और भारतीय उपभोक्ता की हमारी बेजोड़ समझ भारतीय दर्शकों के लिए किफायती कीमतों पर बेजोड़ कंटेंट सुनिश्चित करेगी. मैं ज्वाइंट वेंचर के भविष्य को लेकर बहुत उत्साहित हूं और इसकी सफलता की कामना करता हूं.”
तीन सीईओसंयुक्त उद्यम का नेतृत्व तीन सीईओ करेंगे। केविन वाज़ सभी प्लेटफ़ॉर्म पर एंटरटेनमेंट ऑर्गेनाइजेशन का नेतृत्व करेंगे। किरण मणि संयुक्त डिजिटल ऑर्गेनाइजेशन का प्रभार संभालेंगे. संजोग गुप्ता संयुक्त स्पोर्ट्स ऑर्गेनाइजेशन का नेतृत्व करेंगे. साथ मिलकर वे उद्योग में नए मानक स्थापित करेंगे.
वायाकॉम 18 पूरी तरह रिलायंस का हुआएक अलग लेनदेन में, RIL ने वायाकॉम 18 में पैरामाउंट ग्लोबल की 13.01% की पूरी हिस्सेदारी ₹ 4,286 करोड़ में खरीद ली है. नतीजतन, अब वायाकॉम 18 का स्वामित्व, RIL के पास 70.49%, नेटवर्क 18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के पास 13.54% और बोधि ट्री सिस्टम्स के पास 15.97% रहेगा
FIRST PUBLISHED : November 14, 2024, 18:49 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News