महिला को एयरपोर्ट पर सिक्युरिटी चेक के लिए रोका, बैग खोलकर देखा तो उड़े होश, छुपाई थी 161 करोड़ का ‘खजाना’!

Must Read

सुपरस्टार जुनियर एनटीआर (Jr NTR) को कौन नहीं जानता है. उनकी एक फिल्म है नान्नाकु प्रेमथो (Nannaku Prematho). इस फिल्म में जगपति बाबू अपनी पत्नी के बैग में ड्रग्स भर देते हैं, जिसे एयरपोर्ट सिक्युरिटी गिरफ्तार कर लेती है. हालांकि, उनकी पत्नी बार-बार यह कहती है कि वो बेगुनाह है, लेकिन सिक्युरिटी वाले नहीं मानते और उसे जेल भेज दिया जाता है. ऐसा ही कुछ हाल ही में अमेरिकी एयरपोर्ट पर देखने को मिला. मेक्सिको से लंदन जा रही एक महिला कुछ देर के लिए अमेरिका के शिकागो ओहारे एयरपोर्ट (Chicago O’Hare airport) पर उतरी. वो अपने साथ दो बैग रखी थी. अचानक उसे देखते ही पुलिस ने सिक्युरिटी चेक के लिए रोका. इस रैंडम चेकिंग में पुलिस ने उस महिला के बैग को खोलकर देखा तो अंदर कोकीन मिला. लेकिन महिला खुद को निर्दोष बता रही है. उसका कहना है कि उसे लगा कि ये खाने वाली चीज (Cheese) है. हालांकि, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. ब्रिटेन की रहने वाली इस महिला को 60 साल तक की सजा हो सकती है.

28 वर्षीय इस महिला का नाम किम हॉल (Kim Hall) है, जो ब्रिटेन के मिडल्सब्रो (Middlesbrough) की रहने वाली है. आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन बता दें कि महिला के बैग से पुलिस ने 43 किलो कोकीन बरामद किया, जिसकी ब्लैक मार्केट में कीमत 161 करोड़ रुपए से ज्यादा है. किम हॉल को जैसे ही गिरफ्तार किया गया, वो रोने लगी. उसका कहना है कि ब्रिटेने के रहने वाले दो लोगों ने मेक्सिको में बंदूक की नोंक पर उसे इस बैग को ले जाने के लिए दिया था. उन लोगों ने कहा था कि बैग में कैश भरा हुआ है. द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, किम ने कहा कि मैं ड्रग तस्कर नहीं हूं और अपनी बेगुनाही हर हाल में साबित करुंगी. महिला का कहना है कि उन दोनों को वो पहले से जानती थी. उन्होंने ही मुफ्त की यात्रा पर मेक्सिको बुलाया. लेकिन बाद में धमकी देकर बैग थमा दिया. मुझे इस बैग को लेकर जाने में कोई परेशानी महसूस नहीं हुई, क्योंकि मुझे इसमें कुछ गलत नहीं लगा.

किम ने आगे कहा कि उन दोनों से पुर्तगाल की यात्रा के दौरान दोस्ती हुई. बाद में वे मुझे मुफ्त में मेक्सिको घूमने का ऑफर दिए. मैं वहां गई और जब लौटने का समय आया तो उन लोगों ने मुझे दो बैग पकड़ा दिया और कहा कि इसमें लगभग 25 लाख रुपए नगद हैं. लेकिन मुझे जरा सी भी उम्मीद नहीं थी कि यह ड्रग्स के बारे में है. वे लोग मुझे गोली मारने की धमकी दे रहे थे. मेरा पासपोर्ट भी छीन लिया. इसलिए मैंने बैग साथ ले जाने का फैसला किया. बीते 18 अगस्त को महिला को गिरफ्तार किया गया था. सिक्युरिटी अफसर ने जब बैग खोला तो ड्रग्स मिला, जो पेपर में तेल से लिपटा हुआ था. उसे देखकर किम हॉल ने पूछा कि क्या यह चीज (Cheese) है? पुलिस उसके बैग को फाड़ने लगी और अरेस्ट कर लिया. बताया जाता है कि अरेस्ट होने के बाद किम घबराई हुई थी और पूछ रही थी कि क्या अभी भी यहां पर मौत की सजा है? इस बात पर अधिकारी भी हंसने लगे.

द सन से बात करते हुए किम ने कहा कि मैंने जब अपनी मां को फोन किया और इस घटना के बारे में बताया तो उनकी चीखें निकल गईं. इस दौरान पुलिस ने किम से पूछा कि क्या उसे वकील चाहिए? इस पर किम ने कहा कि मैं सच बोल रही हूं, मुझे किसी वकील की जरुरत नहीं है. किम का कहना था कि मुझे लगा कि पुलिस मुझे छोड़ देगी और मैं ब्रिटेन जा सकूंगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. किम पर ड्रग तस्करी का आरोप लगाया गया, लेकिन वो खुद को बार-बार निर्दोष बता रही है. उम्मीद है कि जज अमेरिकी अदालत में उसकी अगली पेशी में मुकदमे की तारीख तय करेंगे. बता दें कि एयरपोर्ट पर अक्सर लोग ड्रग से लेकर सोने तक की तस्करी करते हुए गिरफ्तार हो जाते हैं. भारतीय एयरपोर्ट पर भी आए दिन ऐसे मामले देखने को मिल जाते हैं. हालांकि, ब्रिटेन की रहने वाली किम हॉल खुद को कैसे निर्दोष साबित करेंगी, यह देखने वाली बात है.

Tags: Khabre jara hatke, OMG News, Shocking news, Weird news

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -