WhatsApp में आने वाला है ये मजेदार फीचर! यूजर्स के लिए पसंदीदा चैट ढूंढ़ना होगा आसान

Must Read

WhatsApp Gallery Interface Feature: व्हाट्सऐप यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए समय समय पर नए फीचर्स लाती रहती है. अब कंपनी फोटो और वीडियो भेजने के लिए एक नए गैलरी इंटरफेस रोल आउट कर रही है. इससे फोटो और वीडियो भेजना काफी आसान हो जाएगा और समय भी बचेगा. ये इंटरफेस स्नैपचैट में मिलने वाले गैलरी इंटरफेस की तरह ही काम करता है. जानें कैसे काम आएगा नया इंटरफेस?
दरअसल, नए गैलरी इंटरफेस के साथ जब आप किसी चैट में कैमरा आइकन पर क्लिक करते हैं तो सीधे फोटो गैलरी खुल जाता है. जहां आप अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी फोटो या वीडियो चुन सकेंगे और कैप्शन भी लिख सकेंगे. इसके साथ ही इंटरफेस में हाई क्वालिटी में फोटो भेजने के लिए ‘HD’ फीचर को चुनने का विकल्प भी मिलता है. कंपनी अब इसे एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पेश कर रही है. वेब यूजर्स के लिए मिलेगा कस्टम चैट फिल्टर फीचरइतना ही नहीं, व्हाट्सऐप ने एंड्रॉयड और iOS के बाद अब वेब यूजर्स के लिए भी शानदार फीचर तैयार कर रही है. कंपनी अब यूजर्स के लिए कस्टम चैट फिल्टर फीचर ला रही है. इस फीचर के इस्तेमाल से यूजर्स अपनी चैट्स को आसानी से फिल्टर कर सकेंगे. इसके लिए ‘3 डॉट मेनू’ में जाकर ‘+ न्यू लिस्ट’ पर टैप करना होगा, लिस्ट का नाम डालना होगा और उसमें लोगों को जोड़ना होगा. इससे ज्यादा चैट्स रखने वाले यूजर्स के लिए जरूरी चैट्स को खोजना आसान हो जाएगा.
व्हाट्सऐप ने नया ‘स्टेटस रिमाइंडर’ फीचर
हाल ही में व्हाट्सऐप ने नया ‘स्टेटस रिमाइंडर’ फीचर लॉन्च किया है. ये उन स्टेटस अपडेट्स के लिए रिमाइंडर भेजेगा जो यूजर ने नहीं देखे. यह फीचर खासतौर पर ज्यादा कॉन्टैक्ट रखने वालों के लिए कारगर है.

Amazon Data Breach: अमेजन कर्मचारियों के पर्सनल डेटा में सेंध! ईमेल, फोन नंबर, एड्रेस सब हुआ लीक

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -