नई दिल्ली. अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद दुनियाभर के शेयर बाजार थोड़ा सहमे हुए हैं. निवेशक इस बात को लेकर परेशान हैं कि ट्रंप आने वाले दिनों में किस तरह के पॉलिसी अनाउंसमेंट करेंगे और इनसे किन सेक्टर को फायदा या नुकसान हो सकता है. ऐसे में निवेशक उन सेक्टर और शेयरों पर फोकस कर रहे हैं जिन्हें डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों का फायदा मिल सके. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं और लगाने के बारे में सोच रहे हैं तो एक्सपर्ट्स के नजरिए से कुछ चुनिंदा सेक्टर के शेयरों में पैसा लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट्स ने ऐसे शेयरों में पैसा लगाने की सलाह दी है जिन्हें डोनाल्ड ट्रंप की सरकार से बड़ा फायदा मिल सकता है.
ट्रंप की जीत से भारतीय बाजार को क्या फायदा
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट में एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज लिमिटेड के निदेशक अजय गर्ग ने ट्रंप की जीत का भारतीय शेयर बाजार पर असर को लेकर अपना नजरिया रखा. उन्होंने कहा, “चार साल के अंतराल के बाद ट्रंप के दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति बनने हैं. ऐसे में ट्रेड, डिफेंस, इमिग्रेशन और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भारत के लिए अवसर और चुनौतियां दोनों आने की उम्मीद है.”
इन सेक्टर के लिए अच्छी है ट्रंप सरकार
वहीं, मिंट सीएफडी के सीएमओ राज पटेल ने शेयर बाजार के उन सेक्टरों के बारे में बताया, जिन्हें डोनाल्ड ट्रम्प की जीत से अच्छा फायदा हो सकता है. राज पटेल ने कहा, “सैन्य ताकत पर ट्रम्प का फोकस रहेगा इसलिए डिफेंस सेक्टर में मांग बढ़ने की उम्मीद है, साथ ही रक्षा क्षेत्र पर ज्यादा सरकारी खर्च होगा.”
उन्होंने कहा कि ट्रम्प की ऊर्जा नीति, जीवाश्म ईंधन कंपनियों को फायदा पहुंचा सकती है. पटेल ने बैंकिंग डिरेगुलेशन के चलते बड़े वित्तीय संस्थानों के लिए संभावित लाभों के बारे में भी बताया, जिससे बैंकों को फायदा पहुंच सकता है.
वीएसआरके कैपिटल के निदेशक स्वप्निल अग्रवाल ने कहा कि अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प का पुन: चुनाव जीतना, भारतीय बाजार के लिए उल्लेखनीय बदलाव ला सकता है. इसके चलते मैन्युफैक्चरिंग, एनर्जी और डिफेंस सेक्टर को खास फायदा होगा और निवेशकों को नए अवसर मिलेंगे.
Tags: Donald Trump, Multibagger stock, Stock market todayFIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 13:29 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News