मुस्लिम मुल्कों के सम्मेलन में इजरायल पर भड़के सऊदी के प्रिंस सलमान, गाजा में हो रहे हमले को बत

Must Read

Saudi Crown Prince On Israel: इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जारी संघर्ष के बीच सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का बड़ा बयान सामने आया है. गाजा में लगातार हो रहे इजरायली हमले को लेकर सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने इजरायल की कड़ी निंदा की है. उन्होंने इजरायली कार्रवाई को नरसंहार करार दिया है. साथ ही उन्होंने यहूदी देश को चेतावनी दी है.

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली हमले को लेकर रियाद में मुस्लिम और अरब देशों के नेताओं की बैठक हो रही थी. इस शिखर सम्मेलन में सऊदी क्राउन प्रिंस ने लेबनान और ईरान पर इजरायली हमलों की भी आलोचना की. इस दौरान मोहम्मद बिन सलमान ने कट्टर प्रतिद्वंद्वी रहे तेहरान के साथ संबंधों में सुधार का संकेत दिया. उन्होंने इजरायल को चेतावनी जारी करते हुए ईरान पर हमले न बढ़ाने की बात कही है.

ईरान की संप्रभुता का करें सम्मान

सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इजरायल को ईरान पर हमला करने से रोकने की अपील की. इसके साथ ही ईरान की संप्रभुता का सम्मान करने को कहा. वहीं, सऊदी अरब के विदेश मंत्री ने गाजा में युद्ध न रोक पाने को अंतरराष्ट्रीय समुदाय की विफलता बताया और इजरायल पर इस क्षेत्र में भुखमरी पैदा करने का आरोप लगाया.

नरसंहार के आरोपों से इनकार करता रहा है इजरायल

इजरायल लगातार नरसंहार के आरोपों से इनकार करता रहा है और कहता रहा है कि उसकी सैन्य कार्रवाई का उद्देश्य आतंकवादी समूह हमास को निशाना बनाना है.
शिखर सम्मेलन में नेताओं ने गाजा में संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारियों और सुविधाओं पर इजरायल के बार-बार हमलों की निंदा की. इजरायल के तरफ से हाल ही में संयुक्त राष्ट्र फिलिस्तीनी शरणार्थी एजेंसी (UNRWA)) को इजरायल और पूर्वी यरुशलम में काम करने से बैन करने वाला कानून पारित करने के फैसले की आलोचना की गई, जिसमें एजेंसी पर हमास के साथ सहयोग करने का आरोप लगाया गया.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -