WhatsApp ने बढ़ाई आफत! चैट खोलते ही ग्रीन हो रही है स्क्रीन, जानें सही करने का तरीका

Must Read

WhatsApp Beta Green Screen Issue: अगर आप WhatsApp का बीटा वर्जन यूज कर रहे हैं तो सावधान होने की जरूरत है. दरअसल, ऐप के बीटा 2.24.24.5 वर्जन में एक बड़ा बग सामने आया है. इस बग की वजह से यूजर्स के फोन की स्क्रीन पूरी तरह ग्रीन में बदल रही है. यह समस्या खासतौर पर हजारों  Android यूजर्स को आ रही है. हालांकि,  iOS के बीटा टेस्टर पर अभी ऐसी कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ रहा है.दरअसल, जैसे ही कोई यूजर चैट या मैसेज खोलने की कोशिश करता है तो अचानक स्क्रीन ग्रीन हो जाती है. ऐप को बंद करने तक पूरी स्क्रीन ग्रीन हो जाती है. हजारों यूजर्स इस समस्या का सामना कर रहे हैं. इस समस्या को लेकर कुछ X यूजर्स ने रिपोर्ट भी किया है कि उनका WhatsApp बीटा वर्जन सही से काम नहीं कर रहा है और इस्तेमाल करने के दौरान बार बार स्क्रीन ग्रीन हो जाती है. हालांकि, अभी तक मेटा की ओर से इस समस्या के बारे में जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन कहा जा रहा है कि कंपनी इस समस्या को जल्द सुलझा सकती है. जानें इस समस्या को कैसे करें सॉल्वइस समय WhatsApp के स्टेबल वर्जन में यह समस्या नहीं है. अगर आप इस समस्या का समाधान करना चाहते हैं तो कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा. 1. WhatsApp के बीटा वर्जन से स्टेबल वर्जन पर स्विच करें. इससे आपका व्हाट्सएप पूरी तरह सिक्योर हो जाएगा. 2. अगर संभव हो तो  WhatsApp वेब या अन्य सभी डिवाइस जैसे लैपटॉप, टैबलेट या iPhone पर इस्तेमाल करें. इससे आप बग से बच सकते हैं 3. WhatsApp को हटाएं और फिर से इंस्टॉल करें. लेकिन ध्यान रखें कि ऐसा करने से पहले अपने मैसेज का Google Cloud पर बैकअप लेना न भूलें, ताकि आपकी चैट्स सुरक्षित रह सकें. 4. इसके अलावा, मेटा के इश्यू सॉल्व करने तक का इंतजार कर सकते हैं. 

Jio vs Airtel: 2GB डेली डाटा वाला बेस्ट रिचार्ज प्लान, जानें कौन सबसे ज्यादा किफायती?

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -