ये बैंक दे रहे एफडी पर 7 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न, निवेश से पहले डाल लें एक नजर

Must Read

नई दिल्ली. अगर आप एफडी में पैसा लगाने पर विचार कर रहे हैं तो आपको विभिन्न बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट की तुलना करनी चाहिए. फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों में बैंक के अनुसार फर्क हो सकता है. यदि आप तीन साल की FD में निवेश करने का सोच रहे हैं, तो कई प्रमुख बैंक अपनी ब्याज दरों में बदलाव कर रहे हैं.

HDFC बैंक और ICICI बैंक दोनों ही 7% ब्याज दर की पेशकश कर रहे हैं, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 7.5% तक ब्याज मिल रहा है. Kotak Mahindra बैंक ने 7.6% की ब्याज दर के साथ वरिष्ठ नागरिकों को आकर्षित किया है. वहीं, Federal Bank भी समान दरों पर एफडी पर ब्याज दे रहा है.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपनी तीन साल की FD पर 6.75% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.25% ब्याज दे रहा है. Union Bank ऑफ इंडिया ने 6.7% और 7.2% की ब्याज दर तय की है, जो नवंबर से प्रभावी है. इसी तरह, Bank of Baroda ने 6.8% से लेकर 7.4% तक ब्याज दरों की घोषणा की है.

ब्याज दरों में अंतर निवेशकों को ज्यादा रिटर्न पाने के लिए सही विकल्प चुनने में मदद कर सकता है. इसके साथ ही, वरिष्ठ नागरिकों के लिए उच्च ब्याज दरें एक अच्छा निवेश अवसर हो सकती हैं, जिससे उनका रिटर्न और बेहतर हो सकता है. जब भी FD में निवेश करने की योजना बनाएं, तो बैंक की ब्याज दरों के अलावा अन्य फैक्टर जैसे लॉक-इन अवधि, वित्तीय संस्थान की रेटिंग और अन्य सेवाओं की भी जांच करें, ताकि निवेश अधिक लाभकारी हो.
Tags: Business news, Fixed depositsFIRST PUBLISHED : November 10, 2024, 23:14 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -