Android यूजर्स के लिए बड़ा खतरा! ये मैलवेयर मिनटों में खाली कर सकता है आपका बैंक अकाउंट, जानें

Must Read

ToxicPanda Malware Attack: एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स पर एक बड़ा साइबर खतरा मंडरा रहा है. एक नया मैलवेयर, जिसका नाम ToxicPanda है, तेजी से एंड्रॉयड डिवाइसेज में फैल रहा है और इसे मिनटों में बैंक खाते से पैसे निकालने में सक्षम माना जा रहा है. यह मैलवेयर बैंकिंग ऐप्स और गूगल क्रोम के जरिए आपके फोन में घुस सकता है. साइबर सिक्योरिटी फर्म Cleafy Threat Intelligence की टीम ने इसे खोजा है और इसके खतरे को लेकर आगाह किया है.
खाली हो सकता है बैंक अकाउंट
ToxicPanda की खास बात यह है कि यह आपके फोन में घुसने के बाद बैंकिंग सुरक्षा को बायपास कर सकता है, जिससे हैकर्स आसानी से आपके खाते से पैसे निकाल सकते हैं. इसके अलावा, यह मैलवेयर दूर बैठे हैकर्स को आपके फोन का पूरा नियंत्रण देने में सक्षम है, जिससे यह और भी खतरनाक बन जाता है. इस मैलवेयर को पहचानना मुश्किल है क्योंकि यह लोकप्रिय ऐप्स की तरह दिखता है.
टॉक्सिक पांडा मैलवेयर TgToxic नाम की मैलवेयर फैमिली का हिस्सा है, और इसका मुख्य उद्देश्य वित्तीय नुकसान पहुंचाना है. इसे खासतौर से एंड्रॉयड फोन के एक्सेसिबिलिटी फीचर का दुरुपयोग कर ओटीपी को एक्सेस करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिससे हैकर्स को ट्रांजेक्शन का पूरा नियंत्रण मिल जाता है.
ToxicPanda कैसे करता है अटैक
शोधकर्ताओं के अनुसार, यह मैलवेयर आपके फोन में तब घुसता है जब आप आधिकारिक ऐप स्टोर जैसे Google Play या Galaxy Store की जगह थर्ड पार्टी वेबसाइटों से ऐप्स डाउनलोड करते हैं. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि इसे किसने विकसित किया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इसका स्रोत हांगकांग में है.
क्या है बचने का उपाय
अपने डिवाइस और बैंक अकाउंट को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो हमेशा Google Play Store या Galaxy Store जैसे आधिकारिक ऐप स्टोर से ही ऐप्स डाउनलोड करें. अनजान थर्ड पार्टी साइट्स से ऐप्स डाउनलोड करने से बचें, क्योंकि इससे मैलवेयर अटैक का खतरा बढ़ जाता है. साथ ही, कंपनी की ओर से सॉफ़्टवेयर अपडेट आने पर अपने फोन को तुरंत अपडेट करें, ताकि सुरक्षा फीचर्स मजबूत रह सकें.

43 इंच की स्मार्ट टीवी पर मिल रही 44 फीसदी तक की छूट Sony से लेकर Samsung तक के मॉडल्स शामिल

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -