‘370 किलोमीटर नीचे जमीन में दफन’, विधानसभा में हुआ बवाल तो बोले मुख्तार अब्बास नकवी

Must Read

Article 370 Controversy: जम्मू कश्मीर विधानसभा में अनुच्छेद 370 और 35A की वापसी को लेकर हाल ही में हुए हंगामे ने राजनीतिक सरगर्मी को बढ़ा दिया है. विधानसभा सत्र में इन अनुच्छेदों को फिर से लागू करने का प्रस्ताव पेश किया गया, जिसके बाद बीजेपी एक बार फिर आक्रामक रूप में सामने आई है. ऐसे में पार्टी के नेताओं ने इसे देश और संविधान का अपमान करार देते हुए इसके खिलाफ सख्त टिप्पणी की है.
बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने इस प्रस्ताव को कुतर्कों का तमाशा बताया है. उन्होंने कहा कि संविधान में संसद और विधानसभा के अधिकार स्पष्ट रूप से तय हैं और ऐसे प्रस्तावों का कोई कानूनी आधार नहीं है. नकवी ने नेशनल कांफ्रेंस (NC) और पीडीपी (PDP) पर हमला करते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 और 35A की वापसी की बात अब सिर्फ एक पुरानी और खोखली बहस बनकर रह गई है. उनका कहना था कि ये लोग सिर्फ जनता को गुमराह करने के लिए ऐसे प्रस्ताव उठा रहे हैं.
‘370 और 35A अब इतिहास का हिस्सा बन चुके हैं’
नकवी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि अनुच्छेद 370 और 35A का प्रावधान अब “370 किलोमीटर नीचे दफन” हो चुका है और यह अब कभी वापसी नहीं कर सकता. बीजेपी का यह कहना था कि जम्मू कश्मीर में जो बदलाव आया है वह सिर्फ केंद्र सरकार के फैसले का परिणाम है. बीजेपी के मुताबिक इन अनुच्छेदों का खात्मा जम्मू कश्मीर के लिए एक नए दौर की शुरुआत है. जिसके कारण क्षेत्र में विकास और शांति का माहौल बना है.
जम्मू कश्मीर में मतदान का प्रतिशत पहले से कई गुणा बढ़ा नकवी ने कश्मीर में हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा और विधानसभा चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि पहले जहां जम्मू कश्मीर में मतदान का प्रतिशत सिर्फ 10% था. अब वह बढ़कर 60% तक पहुंच चुका है. ये आंकड़े ये दर्शाता है कि कश्मीर की जनता केंद्र सरकार के फैसले के साथ है और अब वहां विकास की नई राह खुल चुकी है. नकवी ने यह भी कहा कि अब कश्मीर में शांति और विकास का माहौल है जो आर्टिकल 370 के रहते संभव नहीं था. 
ये भी पढ़ें: आर्टिकल 370 पर जम्मू कश्मीर विधानसभा में हंगामा, हाथापाई, फाड़े गए पोस्टर

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -