यूरिक एसिड बढ़ गया? जोड़ों में जमा प्यूरीन हटाने के लिए सुबह खाली पेट खाएं ये खास चीज

Must Read

लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे लोगों में हाई यूरिक एसिड की समस्या तेजी से बढ़ रही है. इसका कारण गलत खान-पान और खराब लाइफस्टाइल को माना जाता है/ यूरिक एसिड एक अपशिष्ट पदार्थ है जो हर किसी के शरीर में मौजूद होता है. यूरिक एसिड प्यूरीन नामक रसायन के टूटने से बनता है. हालांकि किडनी यूरिक एसिड को पेशाब के जरिए बाहर निकाल देती है. लेकिन जब किडनी के फंक्शन में कमी आती है या यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ने लगती है तो यह क्रिस्टल के रूप में जोड़ों में जमा होने लगता है.जिससे जोड़ों में दर्द, सूजन और चलने-फिरने में दिक्कत होने लगती है.

यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए आप खानपान में बदलाव के साथ-साथ कुछ घरेलू उपाय भी अपना सकते हैं. यूरिक एसिड बढ़ने पर रोज सुबह खाली पेट लहसुन की दो कलियां खाने से काफी आराम मिलेगा. जी हां, लहसुन खाने से बढ़े हुए यूरिक एसिड को कंट्रोल किया जा सकता है. जानिए हाई यूरिक एसिड में लहसुन कितना फायदेमंद है और इसका सेवन कैसे करना चाहिए.

यूरिक एसिड में लहसुन के फायदे
हाई यूरिक एसिड के मरीजों के लिए लहसुन का सेवन फायदेमंद साबित हो सकता है. लहसुन खाने से शरीर में यूरिक एसिड का लेवल कम हो सकता है. लहसुन में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करते हैं और यूरिक एसिड को कंट्रोल करने में मदद करते हैं. लहसुन में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी होते हैं जो सूजन को कम करते हैं और जोड़ों के दर्द से राहत दिलाते हैं.

ये भी पढ़ें: अब 40 पर्सेंट तक कम हो जाएगा सर्वाइकल कैंसर से मौत का खतरा, 10 साल की टेस्टिंग के बाद तैयार हुआ खास ट्रीटमेंट

रोजाना लहसुन खाने से पाचन तंत्र बेहतर होता है. लहसुन खाने से शरीर डिटॉक्स होता है और ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल सामान्य रहता है. लहसुन में एलिसिन नामक यौगिक होता है जो यूरिक एसिड को कम करता है। गठिया और गाउट के मरीजों के लिए भी लहसुन फायदेमंद होता है.

ये भी पढ़ें: कितनी डेंजरस है ये बीमारी, जिससे जूझ रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज, ये हैं लक्षण और बचाव

हाई यूरिक एसिड में लहसुन कैसे खाएं?

हालांकि आप लहसुन को किसी भी रूप में अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं. वैसे यूरिक एसिड के मरीज को सुबह खाली पेट कच्चा लहसुन खाने से ज्यादा फायदा मिलता है. सुबह लहसुन की दो कलियाँ छीलकर गुनगुने पानी के साथ चबा लें. आप चाहें तो लहसुन को चाय के साथ भी खा सकते हैं. आपको कुछ दिनों तक नियमित रूप से लहसुन खाना है.इससे यूरिक एसिड पर प्रभावी रूप से नियंत्रण रहेगा. इसके साथ ही लहसुन खाने से आपका ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल में रहेगा और कोलेस्ट्रॉल भी कम होगा.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें :शहरों में रहने वाली लड़कियों में कॉमन हो रही है सारा अली खान वाली ये बीमारी, इग्नोर करना हो सकता है खतरनाक

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -