अमेरिकी चुनाव नतीजों पर हिजबुल्लाह चीफ नईम कासिम का बयान, बोला- नतीजों से हमें…

Must Read

हिजबुल्लाह चीफ नईम कासिम ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बुधवार को कहा है उनका समूह अमेरिकी चुनावों के नतीजों पर अपनी उम्मीदें नहीं लगा रहा है. हिजबुल्लाह के लिए इसका कोई महत्व नहीं है. कासिम के एक अज्ञात जगह से पूर्व में रिकॉर्ड किए संबोधन में कहा, “हम दुश्मन को आक्रमण समाप्त करने की मांग करने पर मजबूर कर देंगे.”

हिजबुल्लाह चीफ ने रिकॉर्ड किए गए वीडियो में कहा, “एक समय ऐसा आएगा जब इजराइल कहेगा कि हम अब सक्षम नहीं हैं.’ क्योंकि नेतन्याहू को उत्साह और विश्वास है कि इसके साथ वे कुछ हासिल कर सकते हैं, लेकिन ये किसी काम का नहीं हैं. नईम कासिम का ये वीडियो उस समय आया जब पूर्व हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह की बेरूत में हत्या के बाद 40 दिनों का शोक मनाया जा रहा है. 

हिजबुल्लाह तब बात करेगा जब इजरायल आक्रमण बंद करे

कासिम ने यह भी कहा कि हिजबुल्लाह संघर्ष विराम पर सहमत होने को तैयार नहीं है. वह बोले, “हम युद्ध पर भरोसा कर रहे हैं. हम इजराइल को एहसास कराएंगे कि वे मैदान पर हार रहे हैं न की जीत रहे हैं. यह हार इजराइल को अपने लक्ष्य हासिल करने से रोकेगी.” साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हिजबुल्लाह संघर्ष विराम वार्ता के लिए तभी तैयार है जब इजराइल अपनी आक्रामकता बंद कर दे.

बढ़ी थी हिजबुल्लाह की उम्मीदें, लेकिन लग गया झटका

लेबनान और इजरायल के बीच संघर्ष विराम के लिए अमेरिका के नेतृत्व में किया गया समझौता हाल ही में विफल रहा है. इसमें यह निर्धारित किया गया था कि संघर्ष विराम के बाद दो महीने की अवधि होगी, जिसके दौरान इजराइली सेना लेबनान से वापस चली जाएगी और हिजबुल्लाह अस्थिर सीमा पर अपनी सशस्त्र उपस्थिति समाप्त कर देगा. अमेरिकी दूत अमोस होचस्टीन ने लगभग एक सप्ताह पहले इजरायल का दौरा किया, जिससे हिज्बुल्लाह और इजरायल के बीच आसन्न संघर्ष विराम की उम्मीदें बढ़ गई हैं. हालांकि, वे लेबनान की यात्रा किए बिना तुरंत अमेरिका लौट आए, जिसे एक झटके के संकेत के रूप में देखा गया.

इजरायली हमलों में सैकड़ों इमारतें नष्ट

कासिम के बोलते समय, इजरायली सेना ने बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में स्थित बुर्ज अल-बरजनेह में तीन इमारतों को खाली करने की चेतावनी जारी की, जहां हिज्बुल्लाह की मजबूत मौजूदगी है. शत्रुता बढ़ने के बाद से, उपनगर को बार-बार इजरायली हमलों का सामना करना पड़ा है, जिसमें सैकड़ों इमारतें नष्ट हो गई हैं.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -