अमेरिका के राष्ट्रपति कितने पावरफुल होते हैं? शपथ लेते ही काले बैग में क्या मिलता है

Must Read

डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अमेरिका के अगले राष्ट्रपति होंगे. राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप ने कमला हैरिस को पछाड़ते हुए बहुमत हासिल कर लिया है. डोनाल्ड ट्रंप को 538 इलेक्टोरल कॉलेज या सीटों में से 277 इलेक्टोरल सीटें मिली हैं. जो बहुमत के 270 के आंकड़े से कहीं ज्यादा हैं. संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के राष्ट्रपति को दुनिया का सबसे शक्तिशाली शख़्स माना जाता है. ऐसे में राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप कितने पावरफुल होंगे, उनके पास क्या-क्या शक्तियां होंगी? समझते हैं…

कितने ताकतवर होते हैं अमेरिका के राष्ट्रपति
अमेरिका एक महाशक्ति है, जिसके पास शक्तिशाली सेना से लेकर परमाणु हथियार, दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. अमेरिका के राष्ट्रपति देश और सरकार दोनों के प्रमुख होते हैं. इसके साथ-साथ वो सशस्त्र बलों के कमांडर-इन-चीफ भी होते हैं.अमेरिकी संविधान के अनुच्छेद II के तहत, राष्ट्रपति कांग्रेस द्वारा बनाए गए कानूनों को लागू करवाने के लिए जिम्मेदार होते हैं. इस काम में उनकी मदद के लिए कैबिनेट होती है, जिसके सदस्यों को राष्ट्रपति नियुक्त करते हैं.

संघीय सरकार यानी फेडरल गवर्नमेंट के दैनिक कामकाज को संभालने वाले 15 एक्जिक्यूटिव डिपार्टमेंट्स के चीफ की नियुक्ति भी राष्ट्रपति की कैबिनेट करती है.इन डिपार्टमेंट्स में खुफिया एजेंसी सीआईए (CIA) से लेकर पर्यावरण संरक्षण एजेंसी (Environmental Protection Agency)तक आती हैं. इन एजेंसियों के प्रमुख पूरी तरह से राष्ट्रपति के अधिकार के अधीन होते हैं.

Whitehouse.gov के मुताबिक अमेरिका के राष्ट्रपति (US President Powers) 50 से अधिक स्वतंत्र संघीय आयोगों यानी फेडरल कमीशन के प्रमुखों की नियुक्ति भी करते हैं.जैसे कि फेडरल रिजर्व बोर्ड या सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन, साथ ही संघीय न्यायाधीशों, राजदूतों और अन्य संघीय कार्यालयों के प्रमुखों की भी नियुक्ति करते हैं.

वीटो का अधिकार
अमेरिका के राष्ट्रपति को कांग्रेस द्वारा पारित विधेयकों को वीटो करने का अधिकार भी होता है. हालांकि संविधान के मुताबिक विधायी शाखा दोनों सदनों में दो-तिहाई मतों से इस वीटो को पलट सकती है.

माफी से लेकर विदेश नीति तय करने का अधिकार
अमेरिकी राष्ट्रपति (America President) को संघीय अपराधों के लिए माफी देने का भी अधिकार होता है. वो किसी फेडरल क्राइम के दोषी को माफ कर सकते हैं. इसके अलावा US प्रेसिडेंट विदेशी शक्तियों के साथ संधियों पर हस्ताक्षर कर सकते हैं (जिसे सीनेट द्वारा अनुमोदित किया जाता है). उन्हें कार्यकारी आदेश जारी करने का अधिकार भी होता है.

शपथ लेते ही काले ब्रीफकेस में क्या मिलता है?

अमेरिका के नए राष्ट्रपति को शपथ लेते ही एक ब्लैक ब्रीफेकस मिलता है, जिसे न्यूक्लियर फुटबॉल कहा जाता है. यह ब्रीफकेस उन्हें पुराने राष्ट्रपति से मिलता है. इस काले बैग में अमेरिका के परमाणु ठिकानों का पता और उन्हें लॉन्च करने का बटन होता है. अमेरिकी राष्ट्रपति यह बैग मिलती ही कहीं से भी न्यूक्लियर वेपन लॉन्च कर सकते हैं. प्रेसिडेंट जहां भी जाते हैं उनके साथ हमेशा यह ब्रीफकेस मौजूद रहता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ब्रीफेकस में कई और सेंसेटिव इन्फॉर्मेशन भी होती है.

Nuclear football | Definition, Purpose, & Contents | Britannica

अमेरिका के राष्ट्रपति को हर साल 4 लाख डॉलर सैलरी मिलती है. जो करीब 3.36 करोड़ के आसपास है. इसके अलावा प्रेसिडेंट को अतिरिक्त खर्च के लिए 50000 डॉलर (लगभग 42 लाख) रुपए भी मिलते हैं. उन्हें व्हाइट हाउस से लेकर एयर फोर्स वन, बुलेट प्रूफ गाड़ियां जैसी सुविधाएं मिलती हैं.

US प्रेसिडेंट क्या कर सकते हैं
1- सिनेट की मंजूरी से दूसरे देशों से संधि कर सकते हैं
2. विधेयकों पर वीटो और हस्ताक्षर कर सकते हैं
3.विदेशी देशों के साथ वार्ताओं में अमेरिका का प्रतिनिधित्व
4. कांग्रेस द्वारा पारित कानूनों को लागू करना
5.हमले या आपात स्थिति में सैनिकों-हथियारों की तैनाती
6.विदेशी मेहमानों का स्वागत, उन्हें मान्यता देना
7. फेडरल क्राइम के लिए माफी दे सकते हैं

राष्ट्रपति क्या नहीं कर सकते हैं
1. नए कानून बनाना
2. युद्ध की घोषणा नहीं कर सकते
3. यह तय नहीं कर सकते कि संघीय धन कैसे खर्च किया जाएगा
4. कानूनों की व्याख्या करना
5. बिना सीनेट की मंजूरी के कैबिनेट सदस्यों या सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों का चयन

Nuclear briefcase - Wikipedia

और उपराष्ट्रपति के क्या अधिकार/काम होते हैं?
अमेरिका के उप राष्ट्रपति की मुख्य जिम्मेदारी यह सुनिश्चित करना है कि वे किसी भी समय राष्ट्रपति का पद संभालने के लिए तैयार रहें. यदि वर्तमान राष्ट्रपति कुछ विशेष परिस्थितियों जैसे- मृत्यु, इस्तीफा, अस्थायी अक्षमता के कारण अपने कर्तव्यों का पालन करने में असमर्थ हो जाते हैं तो उप राष्ट्रपति को पद संभालना पड़ता है. उप राष्ट्रपति संयुक्त राज्य अमेरिका की सीनेट के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य करते हैं, जहां वे टाई होने की स्थिति में निर्णायक वोट डालते हैं.

Tags: America News, Donald Trump, US President, US Presidential Election 2024

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -