ट्रंप की जीत से खुश एलन मस्क ने ट्वीट कर क्या लिख दिया जिसकी हर जगह होने लगी चर्चा

Must Read

US Presidential Election Result 2024: एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के लिए ट्वीट किया है. उन्होंने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस के खिलाफ मिली जीत पर प्रतिक्रिया दी. मस्क ने एक्स पर “गेम, सेट और मैच” लिखा, जिसका इस्तेमाल आमतौर पर टेनिस मैच में किसी खिलाड़ी की जीत को दर्शाने के लिए प्रयोग किया जाता है. इस संकेत से मस्क ने ट्रंप की जीत की ओर इशारा किया.

ट्रंप ने फ्लोरिडा सहित कई महत्वपूर्ण राज्यों में जीत हासिल की है और स्विंग स्टेट्स में भी मजबूत बढ़त बनाई है. उनका कुल 267  इलेक्टोरल वोट पूरा हो चुका है, जबकि हैरिस 214 वोटों के साथ पीछे हैं. जीत के लिए 270 इलेक्टोरल कॉलेज वोट की आवश्यकता है और ट्रंप की बढ़त उन्हें विजयी बना चुकी है.

कमला हैरिस की जीतती तो क्या होता?
अगर कमला हैरिस यह चुनाव जीतती तो वह अमेरिका की पहली महिला, पहली अश्वेत और दक्षिण एशियाई अमेरिकी राष्ट्रपति बनती. हालांकि अब ट्रंप जीत गए हैं, तो वो दूसरी बार देश के राष्ट्रपति बन चुके हैं. इससे पहले उन्होंने 2016 में जीत हासिल की थी, जब उन्होंने हेलरी क्लिंटन को हराया था, लेकिन 2020 में जो बाइडेन से हर गए थे.

डोनाल्ड ट्रंप ने देशवासियों को किया धन्यवाद
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत दर्ज करने के बाद बुधवार (6 नवंबर 2024) को अपना पहला धन्यवाद भाषण दिया. उन्होंने कहा कि ये चुनाव एक आंदोलन की तरह था. हम सब मिलकर देश की मदद करेंगे. सभी समस्याओं का समाधान करेंगे. बीते दिनों में हम सब मिलकर अपनी मुसीबत का समाधान करेंगे.ट्रंप ने कहा कि यह ऐतिहासिक जीत है जो पहले कभी किसी को नहीं मिली. मुझे फिर से राष्ट्रपति बनाने के लिए सभी का धन्यवाद. 

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -