मुंबई. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव चल रहे हैं. आज राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए आज मतदान हो रहे हैं. रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप उम्मीदवार बने हैं. जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से कमला हैरिस उम्मीदवार है. कई हॉलीवुड सेलेब्स भी अलग-अलग पार्टी के उम्मीदवारों को सपोर्ट कर रहे हैं. लेकिन दुनिया और ब्रह्मांड को बचाने वाले एवेंजर्स कमला हैरिस को सपोर्ट कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर उनके लिए प्रचार कर रहे हैं. इसका एक वीडियो भी सामने आया है.
एवेंजर्स फ्रेंचाइची में आयरन मैन का किरदार निभाने वाले रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कैप्टन अमेरिका किरदार निभाने वाले क्रिस इवांस, ब्लैक विडो के नाम से पॉपुलर स्कारलेट जोहानसन समेत अन्य एवेंजर्स हीरोज हैं और वह कमला हैरिस को सपोर्ट करते दिख रहे हैं. वह लोकतांत्रिक तरीके से चर्चा हुए नजर आते हैं.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News