नेटवर्क 18 का मनीकंट्रोल अक्टूबर में पहुंचा 10 करोड़ विजिटर्स के आंकड़े पर, फाइनेंशियल न्यूज़ में अव्वल

Must Read

भारत के प्रमुख डिजिटल फाइनेंशियल प्लेटफॉर्म मनीकंट्रोल ने अक्टूबर 2024 में 10 करोड़ (100 मिलियन) यूनिक विजिटर्स का महत्वपूर्ण माइलस्टोन हासिल किया है, जो इसे फाइनेंशियल समाचार, मार्केट इनसाइट, और निवेश टूल्स के लिए एक भरोसेमंद और जरूरी स्रोत के रूप में मजबूती से स्थापित करता है. यह डेटा गूगल से प्राप्त हुआ है और मनीकंट्रोल नेटवर्क 18 समूह का हिस्सा है. [NSE: Network18]

मनीकंट्रोल पर उपलब्ध स्टॉक मार्केट डेटा, फाइनेंशियल टूल्स, स्टॉक्स और बाजारों पर खास रिपोर्ट्स, और बिजनेस के महत्वपूर्ण समाचार इसे एक आकर्षक विकल्प बनाते हैं. ग्लोबल मेजरमेंट कॉमस्कोर (Comscore) के अनुसार, मनीकंट्रोल का ऑडियंस सितंबर 2024 में ‘द इकनॉमिक टाइम्स’ से 31 प्रतिशत अधिक था. इस माइलस्टोन ने प्लेटफॉर्म की क्षमता को दर्शाया है और बताया है कि वह अपने दर्शकों और निवेशकों की उम्मीदों पर एकदम खरा है.

दुनिया के टॉप 15 की लिस्ट में मनीकंट्रोल प्रो (प्लेटफॉर्म की प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सर्विस) हाल ही में 10 लाख (1 मिलियन) सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा पार कर चुकी है, जिससे यह भारत का सबसे बड़ा डिजिटल समाचार सब्सक्रिप्शन प्लेटफॉर्म बन गया है और दुनिया के टॉप 15 में शामिल हो गया है. इसका सब्सक्राइबर बेस अब टॉप अंतरराष्ट्रीय आउटलेट्स जैसे ‘फाइनेंशियल टाइम्स’ और चीन के ‘कैक्सिन’ के बराबर है. पांच साल पहले लॉन्च होने के बाद से, मनीकंट्रोल प्रो ने यह साबित किया है कि यह अपने यूजर्स को बेजोड़ वैल्यू प्रदान करने वाला विश्व स्तरीय प्लेटफॉर्म है. इसने हर कुछ महीनों में नई-नई चीजें जोड़ी हैं, जिससे स्मार्ट निवेशकों को बाजारों में बढ़त बनाए रखने में मदद मिली है. मनीकंट्रोल ऐप का उपयोग हर महीने 70 लाख (7 मिलियन) सक्रिय यूजर्स द्वारा किया जा रहा है, और यह तेजी से बढ़ रहा है.

नेटवर्क 18 के चेयरमैन आदिल ज़ैनुलभाई ने कहा, “यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है और मनीकंट्रोल ने भारत के प्रमुख डिजिटल फाइनेंस प्लेटफॉर्म के रूप में अपनी पहचान को और मजबूत किया है. यह उपलब्धि यूजर्स के उस विश्वास को दर्शाती है जो मनीकंट्रोल के अत्याधुनिक बाजार डेटा टूल्स और कंटेंट में है, जिससे पूंजी को और अधिक समझदारी से निवेश कर सकते हैं.”

ज्यादा वक्त बिता रहे यूजरऑडियंस और सब्सक्राइबर ग्रोथ से हटकर, मनीकंट्रोल अपने यूजर्स के साथ गहरा रिश्ता बना रहा है. कॉमस्कोर के अनुसार, सितंबर 2024 में इसके पेज व्यूज़ ‘द इकनॉमिक टाइम्स’ की तुलना में लगभग 40 प्रतिशत अधिक थे, और इस अवधि में इसका ‘टाइम-स्पेंट’ भी सबसे अधिक था, जो कि 407.48 मिलियन मिनट था. यह डेटा दर्शाता है कि यूजर रोजाना प्लेटफॉर्म पर अधिक समय बिता रहे हैं और जो कंटेंट मनीकंट्रोल प्रदान कर रहा है, वह उन्हें जोड़े रख रहा है.

मनीकंट्रोल के प्रबंध संपादक नलिन मेहता ने कहा, “यह तथ्य कि सिर्फ एक महीने में 10 करोड़ से अधिक लोगों ने मनीकंट्रोल का उपयोग किया, हमारे कंटेंट की गुणवत्ता और खुदरा निवेशकों के लिए इसकी उपयोगिता में उनके विश्वास को दर्शाता है जो निवेश निर्णय लेने के लिए इस प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हैं.”

मनीकंट्रोल फिनटेक क्षेत्र में अपने कदम तेजी से बढ़ा रहा है, जिसमें व्यक्तिगत लोन, फिक्स्ड डिपॉजिट्स, बैंक खाता प्रबंधन टूल्स और क्रेडिट स्कोर शामिल हैं, जिससे यह एक अभूतपूर्व फाइनेंशियल इकोसिस्टम के रूप में उभर रहा है.

(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
Tags: Business newsFIRST PUBLISHED : November 5, 2024, 10:50 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -