कहीं आपके पास भी तो नहीं आया यह मैसेज? UPI रिफंड के नाम पर हो रहा बड़ा स्कैम, ऐसे बचे – India TV Hindi

Must Read

Image Source : FILE
UPI Refund Scam

UPI भारत में ऑनलाइन पेमेंट का सबसे बड़ा जरिया बन गया है। पिछले 8 साल में UPI यानी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस के जरिए किए जाने वाले ट्रांजैक्शन की संख्यां दिनों-दिन बढ़ी है। यही कारण है कि आज यह सर्विस स्कैमर्स के निशाने पर है। हाल के दिनों में UPI रिफंड के नाम पर होने वाले कई फ्रॉड के मामले सामने आए हैं। कई लोग हैकर्स द्वारा भेजे गए मैसेज की जाल में फंस चुके हैं और अपनी कमाई लुटा चुके हैं।

UPI Refund Scam

स्कैमर्स इसके लिए सोशल इंजीनियरिंग का सहारा लेते हैं, जिसकी वजह से आम आदमी उनके जाल में आसानी से फंस जाते हैं। आपके पास भी स्कैमर्स की तरफ से एक मैसेज और कॉल आएगा, जिसमें आपके परिवार के किसी सदस्य को पैसे ट्रांसफर करने के नाम पर आपको UPI ट्रांजैक्शन जैसा दिखने वाला एक मैसेज भेजा जाएगा। फिर आपसे कहा जाएगा कि गलती से आपको ज्यादा पैसे भेज दिया गया है। आप बांकी की रकम को रिफंड कर दें। इसके लिए हैकर्स अपना UPI नंबर शेयर करेंगे और आपसे उस पर पैसा रिफंड करने के लिए कहेंगे।

अगर, आपके पास भी इस तरह का कोई भी मैसेज या कॉल आता है, तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है और स्कैमर्स के झांसे में नहीं आना है। हालांकि, आप चाहें तो इस तरह के फर्जी मैसेज और कॉल्स की आसानी से पहचान कर सकते हैं। गृह मंत्रालय ने इस तरह के फ्रॉड को रिपोर्ट करने के लिए Chakshu पोर्टल लॉन्च किया है। साथ ही, साइबर क्राइम के लिए नेशन वाइड हेल्पलाइन नंबर- 1930 भी जारी किया है। अगर, आपके साथ ही इस तरह का फ्रॉड होता है तो आप सरकारी चक्षु पोर्टल के साथ-साथ साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर पर इसकी शिकायत कर सकते हैं।

UPI रिफंड के फ्रॉड से कैसे बचें

इस तरह के फ्रॉड से बचने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी अंजान नंबर से आने वाले कॉल पर घबराना नहीं है और संयम से काम लेना है। कई बार स्कैमर्स आपके परिचितों का नाम लेकर आपको डराते हैं, ताकि आप उसके झांसे में आसानी से फंस जाए।
घबराहट की वजह से आप फोन पर प्राप्त हुए मैसेज को सही से चेक नहीं करते हैं। किसी भी तरह के ऑनलाइन ट्रांजैक्शन वाले मैसेज बैंक द्वारा एक स्पेशल नंबर से भेजा जाता है, जो टेलीकॉम ऑपरेटर्स के पास रजिस्टर्ड होता है। अगर, आपके पास ऑनलाइन ट्रांजैक्शन वाला मैसेज किसी मोबाइल नंबर से आया है, तो वह पक्का फ्रॉड करने वालों का ही होगा।
इसके अलावा आप अपने UPI ऐप में जाकर ट्रांजैक्शन को चेक भी कर सकते हैं। Google Pay, PhonePe, Paytm जैसे ऐप में जाकर आपको ट्रांजैक्शन हिस्ट्री पर जाना होगा, जहां आप UPI से किए जाने वाले हर ट्रांजैक्शन की हिस्ट्री देख सकते हैं। अगर, आपको वहां हैकर्स द्वारा बताई गई राशि और ट्रांजैक्शन नहीं दिखे तो आपको समझ जाना चाहिए कि आपके साथ फ्रॉड करने की कोशिश की जा रही है।

इन आसान तरीकों से आप अपने साथ होने वाले UPI रिफंड वाले फ्रॉड से बच सकते हैं। हैकर्स का पता लगने के बाद आपको उनके द्वारा भेजे गए मैसेज और कॉल किए गए नंबर को Chakshu पोर्टल पर रिपोर्ट करना होगा। आप चाहे तो साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर- 1930 पर भी इसकी शिकायत कर सकते हैं।

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -