US Election 2024 : अमेरिका में आज राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं. इस चुनाव पर पूरी दुनिया की नजर है. वहीं, इस चुनाव में भारतीय मूल के अमेरिकी नेताओं के प्रतिनिधित्व की भी खूब चर्चा हो रही है. इस बार भारतीय मूल के 9 अमेरिकी नेता हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव के लिए अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. जिसमें कई फिर से चुनावी मैदान में उतरे हैं तो 3 नेताओं के लिए यह पहली चुनावी जंग है.
कौन-कौन से भारतीय-अमेरिकी उम्मीवार हैं चुनावी मैदान में
38 वर्षीय सुहास सुब्रमण्यम वर्जीनिया पूर्वी तट से निर्वाचित होने वाले पहले भारतीय अमेरिकी बनकर इतिहास रच सकते हैं. बता दें कि वर्जीनिया डेमोक्रेटिक पार्टी का गढ़ कहा जाता है. उल्लेखनीय है कि सुहास सुब्रमण्यम वर्तमान में वर्जीनिया राज्य के सीनेटर हैं. वो वाशिंगटन डीसी के वर्जीनिया उपनगर में एक जिले में रहते हैं, जहां भारतीय अमेरिकी आबादी बड़ी संख्या में निवास करते हैं. सुहास सुब्रमण्यम पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के सलाहकार के रूप में भी काम कर चुके हैं. जो कि पूरे देश में एक लोकप्रिय भारतीय अमेरिकी नेता है.
वहीं, दूसरी ओर 59 वर्षीय डा. अमी बेरा भी हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव की दौड़ में शामिल है. पेशे से चिकित्सक डा. अमी बेरा साल 2013 से कैलिफोर्निया का प्रतिनिधित्व करने वाली सबसे वरिष्ठ भारतीय अमेरिकी कांग्रेसी है. अगर डा. अमी बेरा बहुमत हासिल करतीं हैं तो उन्हें उच्च पद मिलने की पूरी संभावना है.
साल 2017 से वाशिंगटन का प्रतिनिधित्व करने वाली 59 वर्षीय प्रमिला जयपाल डेमोक्रेटिक पार्टी में एक शक्तिशाली नेता बनकर उभरी हैं. ऐसे में उनका फिर से प्रतिनिधि चुना जाना तय माना जा रहा है.
इन तीन जगहों का कहा जाता है डेमोक्रेट्स का गढ़
2017 से राजा कृष्णमूर्ति इलिनोइस का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. वहीं, 2017 से कैलिफोर्निया के प्रतिनिधित्व रो खन्ना कर रहे हैं और 2023 से मिशिगन के प्रतिनिधित्व 69 वर्षीय श्री थानेदार कर रहे हैं. इन तीनों जगहों को डेमोक्रेटिक पार्टी का गढ़ कहा जाता है.
वहीं, 2018, 2020 और 2022 में एरिजोना में तीन जीत के बाद डा. अमीश शाह अब एरिजोना से हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव के लिए दौड़ में शामिल हैं. वहीं, रिपब्लिकन डा. प्रशांत रेड्डी तीन बार के डेमोक्रेट शारिस डेविड्स के खिलाफ कंसास से चुनाव में शामिल है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News