यूनिवर्सिटी कैंपस में हिजाब के विरोध में कपड़े उतारने के बाद कहां है लड़की, यहां जानें

Must Read

Iran University Video: नियमों को कट्टरता से पालन करने और करवाने वाले देशों में ईरान का नाम सबसे आगे है. ईरान में ऐसे कई कड़े नियम है जो लोगों के सार्वजनिक जीवन को कंट्रोल करता है, जिनमें कपड़ों से लेकर इबादत तक शामिल है और इन सभी नियमों के पूरी कट्टरता से पालन के लिए यहां का शासन पैनी नजर बनाए रहता है और इसके उल्लंघन करने पर सख्त सजा दी जाती है. लेकिन रविवार को ईरान से आए एक वीडियो ने सभी को चौंका कर रख दिया.

वीडियो में ईरान की एक यूनिवर्सिटी के कैंपस में एक लड़की इनरवियर में घूमती दिख रही है. दावा किया गया कि लड़की ने इस्लामिक कपड़ों के विरोध करते हुए अपने सारे कपड़े उतार कर केवल इनरवियर में आ गई. सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद लोग अहौ दारयाई नाम की इस लड़की के समर्थन में उतर गए. इस घटना ने सबको दो साल पहले पुलिस हिरासत में दम तोड़ने वाली महसा अमीनी की याद दिला दी. बता दें कि महसा अमीनी को ठीक से हिजाब न पहनने के लिए ईरान की मॉरल पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

विरोध के बाद से कहां हैं अहौ दारयाई?

ईरान जैसे शरिया के नियमों को कट्टरता से मानने वाले देश में किसी लड़की का इस तरीके से विरोध करना ईरानी शासन के लिए सीधी चुनौती है. लेकिन अब सवाल यह है कि इस तरह के कड़े विरोध प्रदर्शन के बाद अहौ दारयाई का क्या हुआ और वो वर्तमान में कहां है. विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हिजाब न पहनने पर यूनिवर्सिटी के सिक्योरिटी ने लड़की को हिंसक रूप से रोका, जिसके विरोध में लड़की अपने सारे कपड़े उतारकर मात्र इनरवियर में आ गई.

बता दें कि यह घटना तेहरान की इस्लामिक आजाद यूनिवर्सिटी की एक ब्रांच में घटी है. एक ईरानी अखबार के हवाला देते हुए एबीसी न्यूज ने कहा कि विरोध प्रदर्शन के बाद युवती को पहले पुलिस स्टेशन ले जाया गया. इसके बाद फिर उसे एक मनोरोग केंद्र भेज दिया गया.

एमनेस्टी इंटरनेशनल लड़की की रिहाई की कर रहा अपील

वीडियो के सामने आने के बाद एमनेस्टी इंटरनेशनल ने अधिकारियों से युवती को तुरंत रिहा करने की अपील करते हुए अपने आधिकारिक एक्स प्रोफाइल से ट्वीट कर लिखा कि, “जब तक युवती की रिहाई नहीं हो जाती, अधिकारियों को उसे सभी यातनाओं और अन्य दुर्व्यवहार से बचाना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वह अपने परिवार और एक वकील से संपर्क करने में संपर्क करने में सक्षम हो.”

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -