How to SIP in Mutual Fund: किस्तों में पैसा जोड़ना सालों से भारतीयों की पसंद रही है. बैंक खाते, रेकरिंग अकाउंट और पोस्ट ऑफिस की योजनाओं में लोग निवेश करके 5-10 सालों में अच्छा पैसा बना लेते हैं, लेकिन इस जमा रकम पर ब्याज कम मिलता है इसलिए लोगों का रुझान म्यूचुअल फंड और एसआईपी की ओर बढ़ा. खास बात है कि पिछले 10-15 सालों में शेयर मार्केट लिंक्ड स्कीम और म्यूचुअल फंड्स ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. अगर आपसे कहा जाए कि 8 साल में 16 लाख रुपये जुटाने के लिए आपको हर महीने कितना पैसा बचाना होगा. साधारण कैलकुलेशन के अनुसार, इसके लिए आपको हर महीने 16000 रुपये से ज्यादा बचाने होंगे ताकि हर साल 2 लाख रुपये जुड़ें और फिर 8 साल में यह रकम 1600000 हो जाए. लेकिन, यह राशि आप हर महीने 10000 रुपये जोड़कर भी बचा सकते हैं. इसके लिए आपको म्यूचुअल फंड में एसआईपी यानी हर महीने नियमित रूप से निवेश करना होगा.
SIP का खास तरीका
10000 रुपये महीने जमा करके 8 साल में 16 लाख रुपये का बंदोबस्त करने के लिए आपको किसी अच्छे म्यूचुअल फंड में एसआईपी करने की जरूरत होगी. Groww पर उपलब्ध एसआईपी कैलकुलेटर के अनुसार, अगर आप हर महीने 10000 रुपये की एसआईपी करते हैं और इस पर सालाना औसत रिटर्न 12 फीसदी मिलता है तो 8 साल की अवधि में आप 16,15,266 रुपये का फंड हासिल कर सकते हैं.
इसमें 9,60,000 रुपये का आपका इन्वेस्टेड अमाउंट और 6,55,266 रुपये (12 फीसदी सालाना की दर से) होगा. ऐसे में मैच्योरिटी पर आपको 16 लाख रुपये से ज्यादा की रकम मिल सकती है. चूंकि, म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए मैच्योरिटी पर मिलने वाली इस रकम में अंतर हो सकता है. पिछले 10 वर्षों में भारत में म्यूचुअल फंड पर एवरेज एनुअल रिटर्न करीब 20% रहा. अगर इस दर से कैलकुलेशन किया जाए तो 8 साल में यह रकम बढ़कर करीब 24 लाख रुपये हो सकती है.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए इन्वेस्टमेंट करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)
Tags: Business news, Investment and return, Mutual fund investors, Systematic Investment Plan (SIP)FIRST PUBLISHED : November 4, 2024, 10:46 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News