WhatsApp ने सितंबर में पॉलिसी का उल्लंघन कर रहे 85 लाख से ज्यादा भारतीय वॉट्सऐप अकाउंट्स को बैन कर दिया है. कंपनी ने अपनी मंथली रिपोर्ट ने इस बात का खुलासा किया है. कंपनी ने यह कदम यूजर्स की सुरक्षा को बढ़ाने और प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग को रोकने के लिए किया है. इससे पहले अगस्त में भारत में 84 लाख अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाया गया था.WhatsApp की रिपोर्ट के मुताबिक. 1 सितंबर से 30 सितंबर के बीच, वॉट्सऐप ने 85,84,000 अकाउंट्स पर बैन लगाया है, जिनमें 16,58,000 अकाउंट्स को यूजर्स की किसी भी रिपोर्ट मिलने से पहले बंद कर दिया गया था. 600 मिलियन से ज्यादा यूजर्स वाले वॉट्सऐप को सितंबर के महीने में 8,161 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिसमें से 97 पर कार्रवाई भी कई है.
अकाउंट्स को बैन करने पर कंपनी ने दी प्रतिक्रियाअकाउंट्स को बैन करने के मामले में कंपनी ने कहा, “हम अपने काम में पारदर्शिता बनाए रखेंगे और भविष्य की रिपोर्ट्स में अपने प्रयासों के बारे में जानकारी शामिल करेंगे. वॉट्सऐप ने कहा, “हम यूजर्स को ऐप के भीतर ही किसी भी कॉन्टैक्ट्स को ब्लॉक करने और रिपोर्ट करने की सुविधा देते हैं. हम यूजर्स की प्रतिक्रिया पर पूरा ध्यान देते हैं और गलत सूचना को रोकने, साइबर सुरक्षा को बढ़ावा देने और चुनावी अखंडता को बनाए रखने में विशेषज्ञों के साथ जुड़ते हैं.”इस एक्ट के तहत हुई कार्रवाईबता दें कि केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय ने 2021 में IT नियम लागू किया था. इसके तहत 50 लाख से अधिक यूजर्स वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मासिक रिपोर्ट जारी करना अनिवार्य है. इस रिपोर्ट में यूजर्स की शिकायतें और उन पर की गई कार्रवाई का हर डिटेल मेंशन होता है. यह कार्रवाई सूचना प्रौद्योगिकी नियम, 2021 के नियम 4(1)(D) और नियम 3A(7) के तहत की गई जाती है. ये यूजर्स की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए लागू किया गया है.
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News