‘तुर्किए की फौज़ करेगी मदद और हम दिल्ली पर लहराएंगे अपना झंडा’ पाकिस्तान से वीडियो वायरल

Must Read

Real Entertainment Video: पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल रिएयल एंटरटेंमेंट पर शौएब चौधरी ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक पाकिस्तानी शख्स बेतुकी बात करते दिख रहा है. वो दावा कर रहा है कि जल्द तुर्किए की मदद से भारत पर पाकिस्तान का कब्जा होगा. अब ये वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है.

वीडियो में एक शख्स हीर वारिस शाह के हवाले से दावा करते हुए कह रहा है,” हीर वारिस शाह को पढ़ो, उन्होंने लिखा है कि इधर एक दिन इंडिया की हुकूमत होगी लेकिन फिर तुर्किए की फौज हमारी मदद के लिए आएंगी और हम दिल्ली जाकर झंडा लहराएंगे. हम पूरी दिल्ली पर हुकूमत करेंगे.”

आगे ये शख्स कहता है पाकिस्तान में सेना का शासन होना चाहिए. जनरल असीम मुनिर अपने हाथों में कमान लें और खुद सबकुछ तय करें. लोकतंत्र मेरी नजर में सही नहीं है इससे पाकिस्तान को नुकसान हो रहा है. जनरल मुशर्रफ का दौर सही था. वो अच्छा शासन करना जानते थे. उसके बाद कोई वैसा नहीं हुआ है.

वहीं एक दूसरा शख्स कहता है कि आज पाकिस्तान ऐसी सोच की वजह से IMF का गुलाम है. भारत के प्रधानमंत्री ने और दूसरे नेताओं ने बिल्कुल सही बात कही कि आखिर हम पाकिस्तान में किससे बात करें. सेना से करें या सरकार से करें. आज हमारी हालत दुनिया में सबसे बुरी है.

एक अन्य शख्स ने कश्मीर का मुद्दा उठाते हुए कहा कि हम उसे आजाद करवाना चाहते हैं. कश्मीर में भारत जुल्म कर रहा है. पाकिस्तान कश्मीर के साथ है और कश्मीरी भी चाहते हैं कि वो पाकिस्तान के साथ आएं. जैसे आजाद कश्मीर हमारे पास है वैसे ही भारत वाला कश्मीर भी ले लेंगे. फिल्हाल पाकिस्तान की हालत खराब है और वहां के कश्मीर के लोग सोच रहे हैं कि कैसे हम ऐसे पाकिस्तान में जाएं. वो कहते हैं हम यहीं भारत से लड़ते-लड़ते शहीद हो जाएंगे.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -