नई दिल्ली. दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो 2024 में लगभग ₹40,709 करोड़ का है, जो उन्हें देश के प्रमुख निवेशकों में शामिल करता है. हाल ही में, उन्होंने टाटा मोटर्स लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी में 0.02% की बढ़ोतरी की है. वहीं, एप्टेक लिमिटेड में अपने शेयर बेचकर 2.31% की हिस्सेदारी कम कर दी है. रेखा झुनझुनवाला के इस मजबूत निवेश पोर्टफोलियो के चलते अन्य निवेशक भी अपने निवेश पोर्टफोलियो में बदलाव की योजना बनाते हैं.
रेखा झुनझुनवाला के टॉप 5 निवेशों में टाइटन, टाटा मोटर्स, एनसीसी लिमिटेड, मेट्रो ब्रांड्स और क्रिसिल लिमिटेड शामिल हैं. उनके पोर्टफोलियो को लेकर अन्य निवेशक मार्गदर्शन के लिए उन पर नजर बनाए रखते हैं.
1. टाइटन कंपनीरेखा झुनझुनवाला का सबसे बड़ा निवेश टाइटन कंपनी में है, जिसमें उन्होंने लगभग ₹15,056 करोड़ का निवेश किया है. उनके पास टाइटन के लगभग 45,713,470 शेयर हैं, जिसमें 0.2% की हल्की गिरावट आई है. 2024 में टाइटन के शेयरों में अब तक 10.26% की कमी देखी गई है.
2. टाटा मोटर्सटाटा मोटर्स में उनका लगभग ₹4,029 करोड़ का निवेश है, जो 1.3% हिस्सेदारी को दर्शाता है. उनके हिस्सेदारी में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इस साल टाटा मोटर्स के शेयरों ने 6.64% का रिटर्न दिया है.
3. एनसीसी लिमिटेडएनसीसी लिमिटेड में उन्होंने लगभग ₹2,448 करोड़ का निवेश किया है और इसके 78,333,266 शेयर उनके पास हैं, जो 12.5% हिस्सेदारी है. 2024 में एनसीसी के शेयरों में अब तक 87.93% की बढ़ोतरी हुई है.
4. मेट्रो ब्रांड्सउन्होंने मेट्रो ब्रांड्स में Q2FY25 के अनुसार ₹3,102.9 करोड़ का निवेश किया है. कंपनी में उनकी 9.6% हिस्सेदारी है. इस साल मेट्रो ब्रांड्स के शेयरों में 4.82% की कमी देखी गई है.
5. क्रिसिल लिमिटेडरेखा झुनझुनवाला का निवेश क्रिसिल लिमिटेड में लगभग ₹2,075 करोड़ का है, जिसमें 0.2% की हिस्सेदारी में कमी की गई है. इस साल क्रिसिल के शेयरों ने 27.62% का रिटर्न दिया है, और इसका अंतिम ट्रेडिंग मूल्य ₹5,450 प्रति शेयर है.
(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
FIRST PUBLISHED : November 3, 2024, 20:50 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News